साइबर ठगों ने छात्रा को किया डिजिटल अरेस्ट, मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

CRIME UP Special News

गोरखपुर/जनमत 15 अक्टूबर 2024। इंजीनियरिंग कॉलेज की छात्रा को डिजिटल अरेस्ट करके साइबर अपराधियों ने ठगी का शिकार बना लिया। नागालैंड के दीमापुर जिले की रहने वाली इंजीनियरिंग कॉलेज की छात्रा ने तहरीर देकर मुकदमा कैंट थाने में पंजीकृत कराया है। छात्रा के मोबाइल पर अनजान नंबर से फोन आया दूसरी तरफ से बात करने वाले ने कहा कि एसबीआई से बोल रहा हूं आपने 1 लाख का कर्ज लिया है जमा ना करने पर आपके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।

थोड़ी देर में दूसरे नंबर से वीडियो कॉल आया रिसीव करने पर वर्दी में कुर्सी पर बैठे व्यक्ति ने बताया कि हैदराबाद पुलिस से बोल रहा हूं आप यहां आकर अपनी जमानत करा लीजिए छात्रा ने आने में असमर्थता जताने पर अपराधियों ने जमानत कराने के नाम पर 38000 रुपए अपने खाते जमा करवा लिया। फिर दूसरे नंबर से वीडियो कॉल करके डरा धमका कर आपत्तिजनक वीडियो और फोटो बना लिया और 1 लाख रुपए की मांग करके ब्लैकमेल करने लगे और बात ना मानने पर बदनाम करने की धमकी दे रहे हैं।

गोरखपुर के एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है कैंट थाने में सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने जनता से अपील किया कि इस तरह के साइबर फ्रॉड़ों से सावधान रहें और किसी के बहकावे में ना आए अगर कोई भी पुलिस वाला वीडियो कॉल या फोन से संपर्क करता है तो इसकी सूचना 112 नंबर पर आप दे सकते हैं।

REPORTED BY – KAMLESH MANI BHATT

PUBLISHED BY – MANOJ KUMAR