केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने किया कार्पेट एक्सपो का शुभारंभ

UP Special News

2030 तक टेक्सटाइल उद्योग को 350 बिलियन डॉलर तक पहुंचाने का लक्ष्य, 

वहीं प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की तस्वीर न होने पर आयोजकों की लापरवाही बताया

भदोही/जनमत 16 अक्टूबर 2024। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भदोही में 47वें इंडिया कार्पेट एक्सपो मार्ट का शुभारंभ किया। उन्होंने उद्योग को नई दिशा देने की बात करते हुए कहा कि 2030 तक टेक्सटाइल उद्योग को 350 बिलियन डॉलर की इंडस्ट्री बनाना सरकार का मुख्य लक्ष्य है। इस अवसर पर गिरिराज सिंह ने कहा कि इस महत्वाकांक्षी लक्ष्य में भदोही के कालीन उद्योग की भूमिका महत्वपूर्ण होगी। उन्होंने भदोही में स्पिनिंग मिल की स्थापना का भी ऐलान किया, जिससे जिले की श्रम शक्ति का सही उपयोग किया जा सकेगा।

गिरिराज सिंह ने अपने संबोधन में कालीन उद्योग को भदोही की सांस्कृतिक धरोहर बताया और कहा कि तुर्की जैसे देशों का कार्पेट उद्योग भदोही के सामने कुछ भी नहीं है। उन्होंने डिजाइन में नए पैटर्न और टेक्नोलॉजी के प्रयोग पर जोर देते हुए कहा कि इस उद्योग को और आगे बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। मंत्री ने यह भी बताया कि भदोही में श्रमिकों के लिए एक ईएसआई अस्पताल की स्थापना की जाएगी, जिसके लिए डीएम को जमीन तलाशने का निर्देश दिया गया है।


इस दौरान गिरिराज सिंह ने विपक्ष पर भी तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के एक नेता हर काम का श्रेय लेने की कोशिश करते हैं, लेकिन उनकी सरकार में केवल अपराध और हत्याएं कराना सिखाया गया। राहुल गांधी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि इटली से फॉरेन एक्सचेंज का पैसा तो उन्होंने जमा नहीं किया है।

मंत्री ने एक्सपो स्थल का दौरा कर वहां के उत्पादों की सराहना की और स्थानीय कारोबारियों से मुलाकात की लेकिन यहां मेले में आयोजकों ने पूरे परिसर कही भी प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री का फोटो लगाना उचित नही समझा जिसको लेकर बड़ी चर्चा रही। इस मुद्दे पर मंत्री से भी वार्ता की गयी उन्होंने भी आयोजकों की लापरवाही बताया कहाकि प्रधानमंत्री और मुख्यमन्त्री नही तो कैसा एक्स्पो मार्ट कैसी मार्ट की विल्डिंग।

REPORTED BY – ANAND TIWARI

PUBLISHED BY – MANOJ KUMAR