एलडीए उपाध्यक्ष ने गोमती पार्क का निरीक्षण कर दिया दिशा निर्देश

UP Special News

लखनऊ/जनमत 17 अक्टूबर 2024। लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने गोमती पार्क का निरीक्षण कर तीन दिन के अंदर म्यूजिकल फाउन्टेन को संचालित कराने एवं समतामूलक व 1090 चौराहे का सौंदर्यीकरण कराने के निर्देश दिए। जिसके तहत दोनों चौराहे पर फसाड लाइटिंग व लैण्डस्केप के साथ हॉर्टिकल्चर के आकर्षक कार्य कराये जाएंगे।

एलडीए उपाध्यक्ष ने गोमती रिवर फ्रंट के 6 किलोमीटर लंबे स्ट्रेच का निरीक्षण किया। जहां उन्होंने निर्देश दिये कि गोमती बैराज से लेकर डालीगंज पुल तक रिवर फ्रंट को 500-500 मीटर के क्लस्टर में बांटा जाए। प्रत्येक क्लस्टर को आम जनता के लिए उपयोगी बनाते हुए किड्स जोन, प्ले-एरिया व पार्किंग विकसित किया जाए। अलग-अलग प्रकार की मनोरंजक गतिविधियां संचालित करायी जाएं। जिसके लिए विस्तृत प्रस्ताव तैयार कराके जल्द से जल्द निविदा आमंत्रित की जाए।

उपाध्यक्ष ने हनुमान सेतु के पास एलडीए द्वारा निर्मित की गयी अमृत वाटिका का निरीक्षण किया। जहां उन्होंने निर्देश दिए कि अमृत वाटिका में प्रवेश टिकट की दर निर्धारित करते हुए इसे आम जनता के लिए खोल दिया जाए। जिससे कि लोग अपने परिवार के साथ यहां घूमने आ सकें।

REPORTED BY – AMBUJ MISHRA

PUBLISHED BY – MANOJ KUMAR