लखनऊ/जनमत 18 अक्टूबर 2024। महत्त्वपूर्ण एवं अनूठी कार्यशाला बच्चों में श्वसन, नाक और त्वचा के लिए एलर्जी और सह रोग में प्रथम नेशनल फैकल्टी के साथ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ में बाल रोग विभाग द्वारा आयोजित किया गया। ये कार्यशाला 17 अक्तूबर 2024 को आयोजित की गई है, और यह 45 यूपी राज्य बाल चिकित्सा वार्षिक सम्मेलन यूपी पैडिकॉन 2024 का हिस्सा है। इस कार्यशाला में प्रदेश के विभिन्न शहरों से डॉक्टर्स ने प्रतिभाग किया।
कार्यशाला का उद्घाटन निर्देशक (प्रो0) सीएम सिंह द्वारा किया गया। निर्देशक (प्रो0) सीएम सिंह द्वारा बताया गया कि बच्चों में एलर्जी को अक्सर नज़रअंदाज़ कर दिया जाता है, या ग़लत तरीक़े से प्रबंधित किया जाता है जिससे गुणवत्ता पर प्रभाव पड़ता है। फैकल्टी को श्री गंगा राम दिल्ली, केरला, वाराणसी एंड लखनऊ में ट्रेनिंग प्रदान की। कार्यशाला के उद्घाटन में डीन DrRMLIMS डॉ0 प्रद्युमन सिंह ने कहा कि ये एलर्जी वर्कशॉप बहुत अच्छी पहल है। इस अवसर पर डॉ0 राजेंद्र प्रसाद भी उपस्थित थे। डॉ0 संजय निरंजन, डॉ0 आशीष वर्मा, डॉ0 दीप्ति विभागाध्यक्ष, पीडियाट्रिक, डॉ0 शीतांशु श्रीवास्तव, आयोजन सचिव सचिव, डॉ0 सुनीता तिवारी, फिजियोलॉजी भी उपस्थित थे। आयोजन सचिव, डॉ0 शीतांशु श्रीवास्तवा ने कहा कि इस प्रयोगशाला का महत्व है कि बच्चों में एलर्जी से कैसे निपटे और स्किन प्रिक टेस्ट सिखाना एवं लंग फंक्शन का परीक्षण कैसे करना जिसका प्रशिक्षण डॉ0 नीरज गुप्ता, श्री गंगा राम, डॉ0 कृष्णा मोहन केरेला ने दिया।
REPORTED BY – SHAILENDRA SHARMA
PUBLISHED BY – MANOJ KUMAR