मथुरा/जनमत 22 अक्टूबर 2024। यमुना एक्सप्रेस वे पर पुलिस ने चेकिंग के दौरान लग्जरी कार से भारी मात्रा में सोना पकड़ा हैं। कार सवार इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दे सके। पुलिस मामले में पूछताछ कर रही है।
बतादें कि मथुरा के मांट क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस वे पर जाबरा टोल प्लाजा पर बीती रात को मांट पुलिस ने चेकिंग के दौरान दिल्ली से बिहार जा रही एक लग्ज़री कार को पकड़ा, जिसमें 12 किलो से अधिक सोना मिला। जब उसने पूछताछ की गई तो वह कोई दस्तावेज नहीं दिखा सके। पुलिस अब मामले की जांच में जुट गई है।
पुलिस के अनुसार बीती रात को मांट पुलिस आबकारी टीम के साथ यमुना एक्सप्रेस वे के जाबरा टोल प्लाजा पर चेकिंग कर रही थी। तभी नोयडा की तरफ़ से आ रही एक लग्जरी कार ऐंडीवर को रोका गया। उसमें कुछ संदिग्ध पैकेट रखे हुए थे। जब उन्हें खोला तो सोना मिला। पुलिस ने कार में सवार दो लोंगो से सोने के बारे में जानकारी की तो वह कुछ भी नहीं बता सके। पुलिस ने इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी। मौके पर सीओ गुंजन सिंह पहुंची और पूछताछ की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। उसके बाद जीएसटी, सेल टैक्स सहित अन्य टीमों को जांच के लिए बुलाया गया। मांट थाना प्रभारी निरीक्षक राजीत वर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। सोना को बिहार ले जाया जा रहा था, जिसकी जांच की जा रही है।
REPORTED BY – JAHID
PUBLISHED BY – MANOJ KUMAR