कुशीनगर/जनमत 23 अक्टूबर 2024। जिले के रामकोला थानाक्षेत्र के रामपुर बगहा गाँव के साहबगंज टोले में उस वक्त हड़कंप मच गया जब दो बच्चों के बीच मामूली सी कहा सूनी में दो समुदाय के लोग आमने सामने हो गए। दोनो तरफ से हुई मारपीट में कुल 9 लोग घायल हो गए। जिनमें एक कि हालत गम्भीर है। मामला दो समुदायों से जुड़ा होने के कारण मौके पर तीन थानों की फोर्स लगाई गई है।
जानकारी के मुताबिक दो बच्चों का विवाद जब दोनों के परिवारों तक पहुँचा तो दोनों तरफ से लोग आपस में गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। जिसमें मुन्ना रौनियार, सतीश रौनियार, मुकेश रौनियार, पिंकी रौनियार और दुर्गेश रौनियार को चोट लगी। वही दूसरी तरफ से अल्हम, अबुल, सलाउद्दीन व एक अन्य को चोट लगी है। दोनों पक्षो के विवाद में मुन्ना रौनियार को गंभीर चोट लगी हैं। जिनको कप्तानगंज सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने मेडिकल कालेज रेफर कर दिया।
बताया जा रहा है कि दो दिन पहले रविन्द्र और टीपू के बीच नशे को लेकर कुछ कहासूनी हुई थी। जिसके बाद मामला शांत हो गया था। टीपू का परिवार मंगलवार को दिन में ही रिश्तेदारी में गया हुआ था। उसी कहासूनी को लेकर मुकेश ने आज फिर से अल्हम को हिदायत दी। जिसके बाद दोनों का विवाद हुआ। उसके बाद दोनों पक्षों से लोग इकठ्ठा हुए और मारपीट हो गयी। एक पक्ष से पाँच लोग और दूसरे तरफ से चार लोग घायल है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुची और घायलों को अस्पताल पहुचाया। चुकी मामला दो समुदायों से ताल्लुक रखने वाले परिवारों से है इसलिए मौके पर तीन थानों की पुलिस बल मौजूद है। इलाज के बाद आठ लोग की स्थिति ठीक है सिर्फ मुन्ना रौनियार की स्थिति गंभीर है जिसका ईलाज चल रहा। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी मौके का दौरा किये शांति व्यवस्था नियंत्रण में है।
REPORTED BY – PRADEEP YADAV
PUBLISHED BY – MANOJ KUMAR