बहराइच/जनमत 24 अक्टूबर 2024। जनपद के कतर्नियाघाट इलाके में तेंदुए का आतंक इतना बढ़ गया है कि तेंदुआ अब चलती बाइक पर लोगों पर हमले करने लगा हैं। देर शाम आम्बा-बिछिया मार्ग पर बाइक सवार रिसार्ट मैनेजर पर तेंदुए ने हमला कर दिया इस दौरान मैनेजर ने संघर्ष कर किसी तरह अपनी जान बचाई है।
कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के कतर्नियाघाट रेंज अंतर्गत आम्बा गांव में स्थित गेरुआ रिसार्ट के मैनेजर इस्तियाक 40 पुत्र मो0 सफीक बुधवार की शाम 7 बजे आम्बा से बिछिया जा रहे थे तभी बिछिया बैरियर के निकट चलती बाइक पर तेंदुए ने हमला कर दिया। हमला करते हुए तेंदुए ने बाइक सवार के कंधे और बाइक की गद्दी पर पंजा मार दिया इस दौरान मैनेजर बाइक से गिर गया लेकिन उसने हिम्मत का परिचय देते हुए तेंदुए से भिड़ गया।
इस दौरान करीब 2 मिनट संघर्ष कर किसी तरह जान बचाकर बिछिया की ओर भागा जहां लोगों ने उसे इलाज के लिए निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया। जहां से उसे पीएचसी सुजौली इलाज के लिए भेजा गया। मैनेजर के शर्ट और बाइक की गद्दी पर पंजे के निशान साफ नजर आ रहे है। लोगों ने घटना की सूचना वन विभाग को दी। मौके पर पहुचें वन रक्षक अब्दुल सलाम ने लोगों को सतर्क किया।
REPORTED BY – RIZWAN KHAN
PUBLISHED BY – MANOJ KUMAR