हाथरस में प्रशासनिक टीम ने किया नकली देसी घी की फैक्ट्री का भण्डाफोड़

UP Special News

हाथरस/जनमत 26 अक्टूबर 2024। अपर जिलाधिकारी न्यायिक ने एसडीएम सदर और पुलिस फोर्स के साथ सदर क्षेत्र के दो स्थानों पर छापेमारी करके अमूल व पारस ब्रांड के नकली देसी घी का पकड़ा जखीरा। मिलावट खोर हाथरस में तैयार कर रहे थे अमूल व पारस ब्रांड की देसी घी। प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने माल को किया जप्त निर्माण यूनिट को सील कर अग्रिम कार्यवाही कर रही है।

आपको बता दें जैसे-जैसे दीपावली का त्यौहार नजदीक आ रहा है वैसे ही मिलावट खोर भी बहुत तेजी से सक्रिय हो गए हैं। नकली खाद्य पदार्थ बना कर मार्केट में बेच रहे हैं। अधिकारियों की टीम लगातार ऐसे मिलावट खोरों पर कार्रवाई कर रही है। लेकिन मिलावट खोरों पर लगाम लगती नजर नहीं आ रही है।

25 अक्टूबर को अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) को सूचना मिली कि हाथरस में दो स्थानों पर नकली देसी घी और खाद्य तेल बनाया जा रहा है। जिसको लेकर उन्होंने उप जिलाधिकारी सदर हाथरस, पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर हाथरस, पुलिस प्रशासन एवं खाद्य सुरक्षा की टीम बनाई, जिसने गुढ़हाई बाजार स्थित विष्णु वार्ष्णेय पुत्र स्व० रमेश चन्द्र वार्ष्णेय के प्रतिष्ठान पर छापामार कार्यवाही की। इस प्रतिष्ठान पर अमूल व पारस ब्राण्ड के पैकिग मैटेरियल तथा अमूल व पारस ब्राण्ड के पैक्ड देशी घी के डिब्बे पाये गये।

इन ब्रांड के लेबल व खुला घी भी मिला। साथ ही सदर क्षेत्र के ही जैन गली बजरिया स्थित हीरालाल पुत्र हरीशंकर के प्रतिष्ठान पर भी टीम ने छापामार कार्यवाही की। हीरालाल के प्रतिष्ठान पर खाद्य एवं अखाद्य दोनों कुकिंग मीडियम तैयार पाये गये। मौके पर खुला खाद्य तेल भी पाया गया। एडीएम न्यायिक शिव नारायण शर्मा के द्वारा दोनों प्रतिष्ठानों पर कठोर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

REPORTED BY – HOMESH SHARMA

PUBLISHED BY – MANOJ KUMAR