अलीगढ़/जनमत 28 अक्टूबर 2024। जनपद अलीगढ़ के थाना सासनी गेट इलाके के अवतार नगर में ठेके से शराब लाने से मना करने पर शराब पी रहे चार दबंगों ने युवक और उसके परिवार के लोगों के साथ मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। दबंगो द्वारा युवक के साथ की जा रही मारपीट की घटना को देख जब उसके परिजनों ने उसको बचाने के लिए मौके पर पहुंचे तो उक्त शराबी दबंगों ने परिजनों के साथ भी बेरहमी से मारपीट करते हुए लहूलुहान कर दिया। घटना के बाद एक ही परिवार के 6 लोग घायल अवस्था में थाने पहुंचा और पुलिस को पूरे मामले से अवगत कराते हुए मारपीट करने वाले दबंगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी। तहरीर प्राप्त करते हुए पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजते हुए उनके साथ मारपीट करने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश में जुट गई है।
दरअसल यह पूरा मामला थाना शास्त्री गेट क्षेत्र के अवतार नगर कॉलोनी का है। अवतार नगर कॉलोनी निवासी प्रशांत कुमार ने अपने और अपने परिवार के लोगों के साथ हुई मारपीट की घटना को लेकर बताया कि वह रास्ते से गुजर कर अपने घर जा रहा था। तभी मोहल्ले के ही चार लोग अपने घर के दरवाजे पर बैठकर शराब का सेवन कर रहे थे। इस दौरान जब वह शराब पी रहे दबंगों के करीब पहुंचा तो उसको रास्ते में रोकते हुए ठेके से दारू लाने के लिए कहा। इस पर उसने ठेके से दारु लाने से मना कर दिया। प्रशांत का आरोप है कि ठेके से शराब लाने से मना करने की यही बात शराब के नशे में टल्ली चारों शराबियों को नागवार गुजर गई और उन्होंने उसको पकड़ कर मारपीट करनी शुरू कर दी। दबंगों द्वारा उसके साथ की जा रही मारपीट की सूचना मोहल्ले के लोगों द्वारा उसके परिजनों को दी। मारपीट की सूचना पर परिजन बीच-बचाव करने के लिए मौके पर पहुंचे तो उक्त चारों दबंगों ने परिजनों के साथ भी गाली-गलौज करते हुए बेरहमी से मारपीट करनी शुरू कर दी। दबंगों द्वारा की जा रही मारपीट में उसके परिवार की महिलाएं समेत 6 लोग लहूलुहान हो गए। दबंग शराबियों द्वारा उनके साथ की जा रही मारपीट की घटना को देख स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और दबंगों के चुंगल से बा मुश्किल उनको बचाते हुए छुड़ाया। मारपीट की घटना को अंजाम देकर चारों शराबी देख लेने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। घटना के बाद खून से लथपथ सभी घायल थाने पहुंचे और उनके साथ मारपीट करने वाले दबंगों के खिलाफ पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर प्राप्त करते हुए सभी 6 घायलों को उपचार के लिए हायर सेंटर जिला मलखान सिंह अस्पताल भेजा। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उनको घर भेज दिया। वहीं पुलिस ने चारों शराबियों के खिलाफ थाने पर मुकदमा दर्ज करते हुए वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हुए आरोपियों की तलाश में जुटी है।
REPORTED BY – AJAY KUMAR
PUBLISHED BY – MANOJ KUMAR