चंदौली/डीडीयू नगर/जनमत 02 नवम्बर 2024। खबर जनपद चंदौली से है जहां मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत स्थित शुक्रवार की देर रात्रि बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में अचानक आग लग गई। आग लगने की जानकारी मिलते ही मौके पर हड़कंप सी स्थिति बन गई। आनन फानन में स्थानीय लोगों की सूचना पर स्थानीय कोतवाली पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई।
मिली जानकारी के अनुसार मुगलसराय स्थित बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में अचानक धुंआ उठता देख लोगों में हड़कंप मच गया। चूंकि दीपावली का पर्व होने के कारण बैंक की शाखा बंद थी। लिहाजा स्थानीय लोगों ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी। आनन फानन में मौके पर स्थानीय कोतवाली पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई। वहीं सूचना पर पहुंचे बैंक के मैनेजर ने शाखा का ताला खुलवाकर चेक किया तो शॉर्ट सर्किट के कारण अगलगी की घटना सामने आई। जिसको तत्काल फायर कर्मियों ने बुझा कर बड़ी घटना होने से बचा लिया।
इस संबंध में बैंक ऑफ इंडिया के मैनेजर ने बताया कि वायर की रिपेयरिंग दो दिन पूर्व कराई गई थी। शॉर्ट सर्किट के कारण आग पकड़ ली थी। आग की घटना से वायरिंग जल गया है, कोई बड़ी समस्या उत्पन्न नहीं हुई है। समय रहते ही बड़ी घटना को लोगों की मदद से टाल दिया गया है।
REPORTED BY – UMESH SINGH
PUBLISHED BY – MANOJ KUMAR