नकबजनी के आरोप में एक बाल अपचारी समेत पांच अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

UP Special News

गोरखपुर/जनमत 04 नवम्बर 2024। इलेक्ट्रानिक की दुकान में नकबजनी का करने के आरोप में 04 नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया व 01 नफर बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। कब्जे से चोरी का रु0 36,61,000 (छत्तीस लाख, इकसठ हजार रूपया), 01 अदद सोने व 02 अदद चाँदी के सिक्के तथा घटना में प्रयुक्त 02 अदद दो पहिया वाहन व 05 अदद मोबाइल बरामद किया गया।

बतादें कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा चोरी/नकबजनी के अपराधों पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस अधीक्षक नगर व पुलिस अधीक्षक अपराध के मार्गदर्शन में, क्षेत्राधिकारी कोतवाली के पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली व एसओजी/स्वाट टीम के नेतृत्व में मय पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 281/2024 धारा 331(4), 305 बीएनएस से संबंधित 04 नफर अभियुक्त 1. राजकुमार सिंह उर्फ टिंकू, 2. सुल्तान उर्फ राजू, 3.आदर्श मिश्रा उर्फ सलोने व 4. रामरक्षा यादव उर्फ तेजू यादव को गिरफ्तार किया गया तथा 01 नफर बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया।

कब्जे से चोरी के 36,61,000 (छत्तीस लाख इकसठ हजार) रू0 नगद, 01 अदद सोने व 02 अदद चांदी के सिक्के, घटना में प्रयुक्त 01 अदद मोटरसाइकिल व 01 अदद स्कूटी तथा 05 अदद मोबाइल फोन बरामद किया गया। उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2), 317 (4) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गयी। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही हैं। अभियुक्तों के विरुद्ध हिस्ट्रीशीट व गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की जायेगी।”

REPORTED BY – KAMLESH MANI BHATT

PUBLISHED BY – MANOJ KUMAR