पुरानी पेंशन बहाली को लेकर संयुक्त मोर्चा के आवाहन पर रैली निकालकर किया विरोध प्रदर्शन, जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

UP Special News

गोरखपुर/जनमत 05 नवम्बर 2024। पुरानी पेंशन बहाली को लेकर संयुक्त मोर्चा के आवाहन पर गोरखपुर के उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष एवं मंडल प्रभारी रमेश कुमार भारती के नेतृत्व में गोरखपुर विश्वविद्यालय के सामने पंत पार्क से पंचायती राज विभाग, एवं राज्य कर्मचारी महासंघ, लोक निर्माण विभाग, केo केo फडरेशन ऑफ़ सर्विस, मिनिस्ट्रीएल सर्विसेज, मिनिस्ट्रीएल एसोसिएशन, अटेवा पेंशन बचाओ मंच सभी शिक्षक कर्मचारी संगठनों के कर्मचारियों का एक विशाल रैली तरह-तरह के बैनर, झंडे, तख्ती, इश्तिहारों एवं नारों के माध्यम से पेंशन बहाली शंखनाद मोटरसाइकिल एवं पदयात्रा रैली शहर के विभिन्न चौराहा से होते हुए जिला अधिकारी कार्यालय पर जिलाध्यक्ष के द्वारा जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया गया। जिसमें हजारों केन्द्र एवं राज्य के शिक्षक, कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाली के लिए पूरजोर तरीके से अपनी मांग रखीं। जिलाध्यक्ष रमेश कुमार भारती ने कहा कि अगर हमारी पुरानी पेंशन सरकार बहाल नहीं करती है तो हम सभी शिक्षक कर्मचारी दिनांक 17 नवंबर 2024 को दिल्ली के जंतर मंतर पर पूरे देश के शिक्षक कर्मचारी इकट्ठा होकर एक बड़ा आंदोलन करेंगे और 2027 में उत्तर प्रदेश की सरकार को उखाड़ फेंकने का कार्य करेंगे। जिला महामंत्री रामसूरत यादव एवं जिला कोषाध्यक्ष राम मिलन पासवान ने प्रदेश सरकार एवं केंद्र सरकार से मीडिया के माध्यम से कहा कि विधायक, सांसद, मंत्री अगर पुरानी पेंशन ले सकते हैं तो हमें क्यों पुरानी पेंशन नहीं दे सकते हैं। जिला मीडिया प्रभारी राजकुमार व शमसुद्दोहा, जिला संगठन मंत्री राम दुलारे यादव, जिला संप्रेक्षक उमेश सिंह, आल इंडिया रेलवे एससी एसटी एसोसिएशन के केन्द्रीय महामंत्री चंद्रशेखर, तारकेश्वर शाही, प्रभाकर मिश्रा, जन्मेजय पांडेय, प्रबुद्ध चंद्र, अजीत यादव, धर्मेंद्र कुमार, महेश्वर शरण सिंह ने अपने संयुक्त बयान में कहा कि हम शिक्षक कर्मचारियों का पुरानी पेंशन बहाली बहुत जरूरी है। पुरानी पेंशन हमारे बुढ़ापे की लाठी है और बुढ़ापे का दवा है। हम सरकार से अनुरोध करते हैं कि आप जिस तरह से एनपीएस से यूपीएस 20 वर्ष बाद संशोधन किया है इसी तरह से हम शिक्षक कर्मचारियों का OPS यानी पुरानी पेंशन बहाल करके हम सभी शिक्षक कर्मचारियों का मसीहा बन जाएं हम सभी शिक्षक कर्मचारी आपके हमेशा ऋणी रहेंगे।

REPORTED BY – KAMLESH MANI BHATT

PUBLISHED BY – MANOJ KUMAR