प्रतापगढ़ (जनमत):- सर्वोदय सदभावना संस्थान द्वारा गुरूवार को यहां तहसील सभागार में सदभावना सभा समारोहपूर्वक आयोजित हुआ। जिसमें स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, गांधीवादी विचारक आचार्य विनोबाभावे के शिष्य तथा अधिवक्ता रहे स्व0 पं. सूर्यबली पाण्डेय का 103वाँ जन्मदिवस सदभावना दिवस के रूप में मनाया गया कार्यक्रम के प्रारम्भ में मुख्य अतिथि अधिवक्ता रामसेवक त्रिपाठी ने अतिथियों के साथ स्वर्गीय पाण्डेय के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन कर पुष्पांजलि अर्पित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मुख्य अतिथि रामसेवक त्रिपाठी ने कहा कि देश को आजादी दिलाने के लिए हमारे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने कुर्बानियां दी हैं। उन्होनें कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के मन में स्वयं के लिए कुछ प्राप्त करने की कभी इच्छा जागृत नही हुई। उनकी सदैव देश को गुलामी की जंजीरों से मुक्त कराने की ही लालसा रही। उन्होंने कहा कि स्व. सूर्यबली पाण्डेय दयालुता व करूणा के प्रतिमूर्ति थे। उन्होंने एक संत के रूप में जीवन जीते हुए ईमानदारी व कर्मठता से अधिवक्ता धर्म भी निभाया। वे सर्वोदयी विचाराधारा से जुड़कर भूदान आंदोलन में आचार्य विनोबा के साथ प्रतापगढ़ से गौरा व शाहगंज तक पैदल यात्रा भी किया था। वह मीसाबंदी में जेल भी गये।
कार्यक्रम के आयोजक ओमप्रकाश पाण्डेय अनिरूद्धरामानुजदास ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन संयुक्त अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष विकास मिश्र ने किया। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों का सम्मान भी किया गया। इस मौके पर संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विभाकरनाथ शुक्ल, उपाध्यक्ष बालेन्द्र तिवारी, राममोहन सिंह, राधारमण शुक्ल, टीपी यादव, देवी प्रसाद मिश्र आदि रहे।
REPORT- VIKAS GUPTA…
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…