उगते सूर्य को अर्घ देने के साथ ही सम्पन्न हुआ छठ महापर्व

UP Special News

गोरखपुर/जनमत 08 नवम्बर 2024। जनपद के नगर पंचायत पीपीगंज में छठ महापर्व पर शुक्रवार की सुबह व्रती महिलाओं ने उगते सूर्य को अर्घ देने के लिए नगर पंचायत स्थित काली मंदिर और वार्ड नंबर 9 भारद्वाज नगर में स्थित झाझवा पोखरे पर भारी संख्या में श्रद्धालु महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ा। सर्वाधिक सजावट और भीड नगर पंचायत पीपीगंज स्थित कालि मन्दिर पोखरा, हरपुर, झझवा पोखरा और जसवल में राप्ती घाट और भरोहिया में पितेश्वर नाथ मंदिर में देखने को मिला।

हीं विधायक प्रतिनिधि रवि प्रताप नारायण सिंह उर्फ दिनेश सिंह के द्वारा व्रती महिलाओं के लिए केला, सेव, दूध, चाय आदि की व्यवस्था की गई थी। वहीं नगर पंचायत पीपीगंज के काली मंदिर और झाझवा पोखरे पर मेले जैसा माहौल देखने को मिला। जिसमें छोटे-छोटे बच्चों ने गुब्बारा, मिठाई, जलेबी आदि खरीद कर खुशियां मनाई।

सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए थानाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह ने नगर पंचायत एवं गांव के सभी घाटों पर जाकर निरीक्षण किया। वहीं सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए सभी घाटों पर उपनिरीक्षक अजीत कुमार यादव, उपनिरीक्षक अनिकेत भारती, उपनिरीक्षक विपिन बिहारी, उपनिरीक्षक अविनाश कुमार, कांस्टेबल प्रदीप कुमार मिश्रा, कांस्टेबल विनोद कुमार, कांस्टेबल केशव बिंद, महिला कांस्टेबल ममता यादव व पीएसी बल व 112 के पीआरबी जवान भीम यादव मौजूद रहे।

वही विधायक फतेह बहादुर सिंह के प्रतिनिधि प्रताप नारायण सिंह उर्फ दिनेश सिंह के साथ घाट पर, चंदन सिंह उर्फ सोनू सिंह, सभासद बृजेश कुमार, सभासद प्रत्याशी शैलेंद्र कुमार उर्फ साधु, चेयरमैन प्रतिनिधि शिवपाल उर्फ गुड्डू रावत, पिकु सिंह, पी एन सिंह, सुनील सिंह, मुन्ना सिंह, मुकेश कुमार रावत पत्रकार और भारी संख्या में भक्तगढ़ मौजूद रहे। वहीं व्रती महिलाओं ने उगते हुए सूर्य को अर्घ देने के साथ ही हुए महिलाए साी की मंगल कामना करते हुए अपना व्रत सम्पन्न की।

REPORTED BY – KAMLESH MANI BHATT

PUBLISHED BY – MANOJ KUMAR