विधिक सेवा दिवस पर रैली के माध्यम से छात्र-छात्राओं ने दिया सन्देश

UP Special News

कौशांबी/जनमत 09 नवम्बर 2024। जनपद में शनिवार को विधिक सेवा दिवस के अवसर पर जिला न्यायालय परिसर से एक रैली का आयोजन किया गया। इस रैली को जिला और सत्र न्यायाधीश अनुपम कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने बताया कि 9 नवंबर को विधिक सेवा दिवस मनाया जाता है। जिसके चलते 4 से 9 नवंबर तक न्यायोत्सव विधिक सेवा सप्ताह मनाया जा रहा है। जिसमें विधिक सेवा योजनाओं के प्रचार-प्रसार और योजनाओं का लाभ लेने के बारे में विहित प्रक्रिया की जानकारी और जन-सामान्य तक न्याय की पहुंच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से साप्ताहिक जागरूकता कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित की जा रही है।

जिला न्यायालय परिसर से रैली का आयोजन किया गया है। इस रैली में शामिल बच्चे और लॉ के छात्रों ने हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर नगर भ्रमण करके लोगो को जागरूक किया। इस रैली में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव पूर्णिमा प्रांजल ने लोगों को विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आम जनमानस को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी दिया।

REPORTED BY – RAHUL BHATT

PUBLISHED BY – MANOJ KUMAR