अयोध्या/जनमत 12 नवम्बर 2024। 14 कोसी परिक्रमा संपन्न होने के बाद देवउठनी एकादशी पर अयोध्या की पंचकोसी परिक्रमा शुरू हो गई है। सोमवार दोपहर 1.45 बजे से मंगलवार सुबह 11.38 बजे तक परिक्रमा का मुहूर्त है। करीब 15 किमी लंबी इस परिक्रमा की सुरक्षा एटीएस कमांडो सहित ड्रोन की सुरक्षा के बीच हो रही है। दरअसल पूरे उत्तर प्रदेश से भक्त रामनगरी अयोध्या पहुंच रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि 20 लाख भक्त परिक्रमा कर लेंगे। सोमवार को 10 लाख भक्तों ने परिक्रमा शुरू की है..
इस पूरे परिक्रमा पथ पर 5 स्थानों उदया चौराहा, बह्म कुण्ड, हनुमान गुफा, परमा एकेडमी, मोहबरा बाजार पर श्रद्धालुओं के लिए विश्राम स्थल/कैम्प की व्यवस्था की गयी है। सभी विश्राम स्थल पर मोबाइल टॉयलेट, पेयजल एवं अल्पाहार की व्यवस्था है। स्थायी शौचालयों के अतिरिक्त यहां मोबाइल टॉयलेट बनाए गए हैं।
इसके 24×7 देखरेख हेतु सफाई मित्रों की ड्यूटी लगायी गयी है। शुद्ध पेयजल हेतु सम्पूर्ण परिक्रमा पथ पर टैंकर की व्यवस्था की गयी है। परिक्रमा मार्ग पर आयोजित भंडारा स्थलों पर सफाई मित्रगण की ड्यूटी लगाई है।
REPORTED BY – AZAM KHAN
PUBLISHED BY – MANOJ KUMAR