बहराइच/जनमत/22 नवम्बर 2024। जनपद बहराइच में 15 नवम्बर को 4 वर्षीय बालक को निवाला बनाने वाला खूंखार तेंदुआ आज पिंजरे में कैद कर लिया गया है। वन विभाग की टीम को 6 दिनों की कड़ी मेहनत के बाद आज तेन्दुए को पकड़ने में सफलता मिली है।
बतादें कि सुजौली थाना क्षेत्र के बाजपुर बनकटी निवासी अभिनंदन नाम के बालक की मौत के बाद ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के बाजपुर बनकटी में तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग के द्वारा पिंजरा लगाया गया था।
वन विभाग की टीम 6 दिनों से तेन्दुए को पकड़ने का प्रयास कर रही थी आज सुबह खूंखार तेंदुआ पिंजरे में कैद कर लिया गया है। हालांकि आसपास के गांव के ग्रामीणों का कहना है कि अभी भी इस इलाके में तमाम तेन्दुए मौजूद है जिनको पकड़े जाने की बेहद आवश्यकता है।
बहराइच के कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग क्षेत्र में बड़े पैमाने पर जंगली जानवरों के हमले हो रहे हैं जिससे तकरीबन एक दर्जन से अधिक गाँव के लोगों में दहशत फैली हुई है।
REPORTED BY – RIZWAN KHAN
PUBLISHED BY – MANOJ KUMAR