डीएपी खाद की कालाबाजारी से किसान त्रस्त-मोना

UP Special News

कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता ने कृषि क्षेत्र में गंभीर संकट को लेकर भाजपा सरकार पर किया तगड़ा प्रहार

प्रतापगढ/जनमत/25 नवम्बर 2024। क्षेत्रीय विधायक एवं कांग्रेस विधान मण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने कहा है कि डीएपी खाद की कालाबाजारी से इस समय किसान सबसे ज्यादा त्रस्त हो उठा है। उन्होंने सूबे की सरकार की नाकामी पर हमला बोलते हुए कहा कि किसानों को कहीं भी डीएपी खाद मुहैया न हो पाना सरकारी प्रबन्धन की सबसे बड़ी विफलता है। वहीं कांग्रेस विधायक आराधना मिश्रा मोना ने धान क्रय केन्द्रों पर भी विचैलिएपन को लेकर भी सरकार की तगड़ी घेराबंदी की। रविवार को क्षेत्रीय दौरे में जनसंवाद के विभिन्न कार्यक्रमों व कार्यकर्ताओं से रूबरू हुयीं।

विधायक मोना ने कहा कि धान क्रय केन्द्रों पर अव्यवस्था का बोलबाला है। वहीं बिचैलिएपन के कारण गरीब किसान अपना धान औनेपौने दाम में मुनाफाखोरों के हवाले करने की भी पीड़ा से गुजर रहा है। कांग्रेस नेता आराधना मिश्रा मोना ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त एक उच्चाधिकार प्राप्त समिति के ताजा रिपोर्ट का जिक्र करते हुए कहा कि यह दुःखदायी एवं चिन्ताजनक है कि भाजपा की गैर जवाबदेह कृषि नीति के कारण देश में इस समय लगातार कृषि लागत व कर्ज बढ़ने से किसान आत्महत्या करने को विवश हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि उपज उत्पादन घटने के कारण किसान के सामने स्वयं तथा परिवार की रोजीरोटी को लेकर गम्भीर संकट उत्पन्न हुआ है। सीएलपी नेता मोना ने कहा कि एमएसपी को कानूनी मान्यता न देने के कारण किसानों और मजदूरों पर कर्ज लगातार कई गुना बढ़ता जा रहा है।

केन्द्र की मौजूदा भाजपा सरकार की कृषि नीति की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि बढ़ते कृषि संकट के कारण छोटे व सीमान्त किसानों तथा भूमिहीन खेत मजदूरों के द्वारा की जा रही आत्महत्या का आकड़ा बढ़ना शर्मनाक हैं। उन्होंने कहा कि कृषि रोजगार के क्षेत्र में उत्पादन में लागत बढ़ोत्तरी के चलते आर्थिक संकट से सबसे अधिक छोटे किसान प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने केन्द्र से कहा कि वह किसानों के वाजिब विरोध का राजनीतिकरण करने के बजाय किसानों के लिए फौरन एमएसपी को कानूनी मान्यता प्रदान करे। इसके पहले विधायक आराधना मिश्रा मोना का क्षेत्र के अगई मोड़ पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने उत्साहजनक स्वागत किया। वह अमावां के जलालपुर गांव में हो रहे श्रीमद् भागवत कथा में भी शामिल हुई। यहां कथाव्यास आचार्य श्रीराम मिश्र ने लोकमंगल के निमित्त विधायक आराधना मिश्रा मोना को श्रीफल तथा प्रसाद प्रदान कर व्यासपीठ का आशीष सौंपा। कार्यक्रम के संयोजक कामता प्रसाद शुक्ल व पूर्व प्रधान श्रीधर त्रिपाठी ने आयोजन समिति की ओर से विधायक मोना का सारस्वत सम्मान किया।

क्षेत्रीय दौरे पर रामपुर खास पहुंची विधायक मोना ने हरनाहर के प्रधान रहे बब्बर सोनकर के निधन पर परिजनों से मिलकर संवेदना जतायी। लालगंज के कहारन का पुरवा में विधायक मोना ने समाजसेवी मक्खन शुक्ल की मां के निधन पर शोक जताया। उन्होंने जगन्नाथपुर, डगरारा, शीतलमऊ, रामपुर दाबी में भी विविध कार्यक्रमों में शामिल होते हुए क्षेत्र में संचालित विकास योजनाओं की प्रगति का जायजा लिया। इस मौके पर प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी, केडी मिश्रा, ज्ञानप्रकाश शुक्ल, सत्येन्द्र सिंह, शिवबहादुर सरोज, भुवनेश्वर शुक्ल, डाॅ. नन्हेंलाल यादव, रामू मिश्रा, मुरलीधर तिवारी, राजू पाण्डेय, दारा सिंह, शेरू खां, अतुल शुक्ला, आचार्य विन्देश्वरी पटेल, जयसिंह, छोटे सिंह आदि रहे।

REPORTED BY – VIKAS GUPTA

PUBLISHED BY – MANOJ KUMAR