पुलिस की कार्यशैली से उनके ही महकमें के लोग खुश नहीं

UP Special News

फतेहपुर/जनमत/28 नवम्बर 2024। पुलिस की कार्यशैली से उनके ही महकमें के लोग खुश नहीं है। महोबा में तैनात सिपाही ने चांदपुर थाने की अमौली चौकी के इंचार्ज पर बाइक चोरी मामले में लापरवाही बरतने का आरोप लगाकर वीडियो वायरल किया है। वायरल वीडियो के तौर पर महोबा जिले में तैनात कांस्टेबल अरुणेश कुमार के मुताबिक उसकी बाइक नौ नवंबर को चांदपुर थाना क्षेत्र के अमौली कस्बे स्थित एक गेस्ट हाउस से चोरी हो गई है। बाइक उसके भाई लेकर अमौली कस्बे स्थित वंदृावन गेस्ट हाउस में आयोजित शादी समारोह में गए थे। वहीं से बाइक चोरी हो गई। अमौली चौकी पहुंच सूचना दी। कांस्टेबल के मुताबिक उसके द्वारा कई बार फोन किया गया, पुलिस के आलाधिकारियों के हस्तक्षेप के एक हफ्ते बाद पुलिस ने बाइक चोरी का मुकदमा लिखा। वीडियो वायरल होने के बाद भी चौकी प्रभारी ने कार्रवाई नहीं की और गेस्ट हाउस संचालक के इशारे पर चलते रहे।
आपको बता दें कि महोबा जिले में तैनात सिपाही अरुणेश का भाई अंजुलेश निवासी मनिहारपुर थाना सजेती कानपुर नौ नवंबर की रात शादी समारोह में शामिल होने के लिए बाइक से अमौली कस्बे स्थित वृंदावन गेस्ट हाउस पहुंचा था। 10 नवंबर की भोर में करीब चार बजे बाहर निकला तो बाइक गायब थी। अंजुलेश ने बताया कि गेस्ट हाउस संचालक शुभम वर्मा को जानकारी दी। आरोप लगाया था कि बाइक चोरी में शुभम वर्मा की संलिप्ता है। पुलिस ने 18 नवंबर को एफआईआर दर्ज की थी।
इस संबंध में विजय शंकर मिश्र (अपर पुलिस अधीक्षक, फतेहपुर) ने बताया कि जनपद महोबा में नियुक्त कांस्टेबल लवलेश कुमार ने थाना चांदपुर जनपद फतेहपुर में दिनांक 17/11/2024 को अपनी बाइक चोरी होने के सम्बंध में सूचना दिया था। उनके प्रार्थना पत्र में दिनांक 18/11/2024 को मुकदमा अपराध संख्या 173/24 अभियोग पंजीकृत किया गया था इस अभियोग की विवेचनात्मक कार्रवाई प्रचलित है। देर से एफआईआर पंजीकृत करने का आरोप असत्य व निराधार है। सभी पक्षों की गंभीरता से जांच की जा रही है। आवश्यक वैधानिक कर्रवाई की जा रही है।

REPORTED BY BHIM SHANKAR

PUBLISHED BY MANOJ KUMAR