उरई/जनमत/02 दिसम्बर 2024। एसओजी/सर्विलांस टीम और कोतवाली पुलिस एवं कृषि विभाग के सहयोग से गोदाम पर छापा मारकर बड़ी संख्या में नकली खाद (DAP) बरामद की गई। जिसमें 264 बोरी गोदाम में 616 बोरी ट्रक तथा 57 बोरी पिकअप में थी।
डीएम और एसपी को जनपद में लगातार अवैध खाद की शिकायत प्राप्त हो रही थी। इस सन्दर्भ में जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय और पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने एसओजी/सर्विलांस टीम के साथ कृषि अधिकारी एवं कोतवाली उरई की एक संयुक्त टीम का गठन किया गया। सटीक सूचना पर कोंच रोड उरई स्थित सैकेर्ड हार्ट एकेडमी के सामने बने गोदाम पर पुलिस ने छापा मारकर 1001 बोरी नकली खाद एवं बड़ी संख्या में उपकरण बरामद कर इसमें संलिप्त अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। मौके से 2 अभियुक्त फरार है जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।
पुलिस ने मौके से दो पिकप, एक ट्रक भी बरामद किया। जिससे नकली खाद सप्लाई की जाती थी। नकली खाद गोदाम खुलासे के संबंध में पुलिस अधीक्षक डॉ.दुर्गेश कुमार ने बताया कि संगठित गिरोह के खिलाफ कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों का निर्देश प्राप्त हुआ था। इसी क्रम में जिलाधिकारी राजेश पाण्डेय के साथ मंथन हुआ। इसके बाद ये संयुक्त टीम का गठन हुआ। इसके बाद कार्रवाई को अंजाम दिया गया। इस अवैध कार्य में कोंच निवासी निखिल अग्रवाल, विशाल राजपूत, शिवम् अग्रवाल तथा आकाश राजपूत की संलिप्तता पाई गई है। यहीं चारों मिलकर इस अवैध कार्य को अंजाम दे रहे थे।
REPORTED BY SUNIL SHARMA
PUBLISHED BY MANOJ KUMAR