हाथरस/जनमत/03 दिसम्बर 2024। जनपद में सड़क हादसे में 2 किशोर की मौत व एक गंभीर रूप से घायल हो गया। बतादें कि तीनों किशोर थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के मैंडू कस्बा के मोहल्ला अहरियान के निवासी थे। तीनों किशोर इगलास से काम कर एक ही बाइक पर सवार होकर वापस घर आ रहे थे। तभी एक ट्रैक्टर ने बाइक सवार तीनों किशोरों के बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर में दो किशोर झम्मन व जतिन की मौके पर ही मौत हो गई, तथा एक किशोर अजय गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसा हाथरस रोड पर स्थित हरीरामपुर गांव के पास ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। घटना में 2 किशोरों की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही एक गंभीर रूप से घायल किशोर को जिला अस्पताल से डॉक्टरों ने अलीगढ़ रेफर कर दिया है।
REPORTED BY HOMESH MISHRA
PUBLISHED BY MANOJ KUMAR