अयोध्या/जनमत/03 दिसम्बर 2024। जनपद अयोध्या के विकासखंड मिल्कीपुर की गांव पंचायत पलिया मुतालके कुचेरा में चल रहे प्रधान सचिव विवाद व अपनी अन्य मांगों को लेकर को लेकर प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष राजेश प्रताप सिंह ने आज अपने साथियों के साथ मुख्य विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा और बताया कि मुख्य विकास अधिकारी महोदय को विवाद में प्रधान के पक्ष को भी अवगत करा दिया गया है। साथ साथ अपनी अन्य मांगे जिसमें प्रमुख गांव पंचायतों के मनरेगा योजना अंतर्गत प्रधानों द्वारा कराए गए पक्के कार्यों की ब्लॉकों द्वारा स्पष्ट शासनादेश के बावजूद भी फीडिंग व एफटीओ जनरेट ना किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है।
साथ – साथ जिलाधिकारी महोदय के स्पष्ट आदेश के बावजूद भी तहसील प्रशासन द्वारा गांव निधि का पैसा गांव पंचायत के खाते में अब तक स्थानांतरित ना किया जाना भी समझ से परे है व जिले में जलजीवन मिशन योजना अंतर्गत बन रही पानी की टंकी व पाइप लाइन बिछाने के दौरान गांव पंचायत की पक्की सड़कों व नालियों को जो तोड़ा गया था। उसको यथास्थिति करने की जिम्मेदारी संबंधित कार्यदाई संस्था की थी।
जनपद के बहुत से गांव में अभी तक सड़के व नालियां टूटी पड़ी है। जिसको अविलंब ठीक कराया जाए अपनी यही मांगों को बार-बार प्रशासन को अवगत कराने के बावजूद भी अभी तक कोई ठोस क्रियान्वयन नहीं हो पाया है। यदि जनहित की इन जायज मांगों को जल्द निस्तारित न कराया गया तो मजबूरी में जनपद के प्रधानों को संघर्ष के रास्ते पर आना पड़ेगा।
REPORTED BY AZAM KHAN
PUBLISHED BY MANOJ KUMAR