मंडलायुक्त के नेतृत्व में शहर क्षेत्र में पैदल गश्त कर तेज ध्वनि के खिलाफ चलाया गया विशेष अभियान

UP Special News

बांदा/जनमत/05 दिसम्बर 2024। आज सुबह मंडलायुक्त चित्रकूटधाम मंडल बालकृष्ण त्रिपाठी, पुलिस उपमहानिरीक्षक चित्रकूटधाम परिक्षेत्र अजय कुमार सिंह, जिलाधिकारी बांदा नागेंद्र प्रताप व पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल द्वारा शहर क्षेत्र में पैदल गश्त कर तेज ध्वनि (साउंड पॉल्यूशन) के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया।

विशेषकर उन स्थानों पर जहां तेज आवाज़, पार्टी शोर और अनावश्यक ध्वनि प्रदूषण के कारण स्थानीय निवासियों को असुविधा हो होती है। सभी प्रकार के ध्वनि प्रदूषण जैसे कि तेज म्यूजिक सिस्टम, सार्वजनिक आयोजनों में शोर और अन्य अव्यवस्थित ध्वनियों को नियंत्रित करने के लिए विशेष अभियान चलाया गया। जिससे जनपद में शांति और सुखमय वातावरण बना रहे तथा नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

REPORTED BY DURGESH KASHYAP

PUBLISHED BY MANOJ KUMAR