मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चार दिवसीय रामायण मेले का किया शुभारंभ

UP Special News

अयोध्या/जनमत/05 दिसम्बर 2024। रामनगरी अयोध्या में सरयू तट स्थित रामकथा पार्क में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चार दिवसीय रामायण मेले का उद्घाटन किया। उद्घाटन करने के बाद सीएम ने मंच पर उद्बोधन के दौरान इशारों ही इशारों में विपक्ष के साथ ही प्रदेश का माहौल बिगाड़ने वाले उपद्रवियों पर भी एक बड़ा बयान दिया है।

वही सीएम योगी अपने उद्बोधन में कहा कि अयोध्या में जो काम 500 साल पहले बाबर के एक सिपहसालार ने किया था, वही काम आज संभल और बांग्लादेश में हो रहा है। इन सबका डीएनए एक है। उन्होंने कहा कि प्रभु श्रीराम ने समाज और भारत को जोड़ने का काम किया। अयोध्या प्रभु राम के प्रति भारत की श्रद्धा का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि जिसमें भगवान राम और जानकी के प्रति श्रद्धा का भाव नहीं है, उसे कट्टर दुश्मन की तरह त्याग देना चाहिए। बता दें कि रामायण मेले के उद्घाटन के बाद सीएम योगी जानकी महल ट्रस्ट में चल रहे श्री राम विवाह उत्सव में शामिल हुए और भगवान राम को तिलक भी लगाया।

REPORTED BY AZAM KHAN

PUBLISHED BY MANOJ KUMAR