कमिश्नर गौरव दयाल ने वशिष्ठ कुंज आवासीय योजना का किया शुभारम्भ

UP Special News

अयोध्या/जनमत/06 दिसम्बर 2024। अयोध्या के विकास में मील का पत्थर साबित होने वाली वशिष्ठ कुंज आवासीय योजना की लॉन्चिंग हुई। जिसे प्राधिकरण के अध्यक्ष व कमिश्नर गौरव दयाल ने वशिष्ठ कुंज आवासीय योजना की लॉन्चिंग की। इस योजना को विकास प्राधिकरण विकसित करेगा।

बता दें कि लखनऊ हाईवे पर फिरोजपुर उपहार गांव के पास स्थित वशिष्ठ कुंज आवासीय योजना के नाम से विकसित हो रहा है। इसमें कम से कम 10 लाख 49 हजार रुपए व अधिकतम 64 लाख 64 हजार के मकान होंगे। जिसमें पार्क अस्पताल व पुलिस स्टेशन की सुविधा होंगी। ईडब्ल्यूएस, एलआईजी, एमआईजी व एचआईजी के भूखंड होंगे। लॉटरी के माध्यम से आवंटन होगा।आवेदनकर्ता 1000 रूपए के आवेदन शुल्क के साथ प्राधिकरण की वेबसाइट vashishtkunj.ayodhya.in पर आवेदन कर सकते हैं। इस लॉन्चिंग के समय आईजी प्रवीण कुमार, प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अश्वनी पांडे व सचिव सत्येंद्र सिंह के साथ अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

REPORTED BY AZAM KHAN

PUBLISHED BY MANOJ KUMAR