देश/विदेश (जनमत) :- अभी हाल ही में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान अमेरिकी दौरे पर रवाना हुए. वहीँ इस मुलाक़ात के साथ मुलाकात के दौरान एक चौंकाने वाला बयान आया है । वहीँ इस दौरान दोनों नेताओं की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जो बयान आया वो ख़ासा चर्चा में बना हुआ है. वहीँ इस दौरान ट्रम्प ने कहा कि मोदी दो हफ्ते पहले उनके साथ थे और उन्होंने कश्मीर मामले पर मध्यस्थता की पेशकश भी की थी। हालांकि विदेश मंत्रालय ने ट्रम्प के दावे को सिरे से खारिज किया है। वहीँ इस विषय पर मंत्रालय के मुताबिक दोनों के बीच ऐसी कोई बात नहीं हुई। वहीँ इसपर इमरान ने कहा- मैंने सबसे शक्तिशाली देश होने के नाते ट्रम्प से कश्मीर मसले पर मध्यस्थता की बात कही है। यह मसला करीब 70 साल से चला आ रहा है। हालांकि, ट्रम्प और इमरान की मुलाकात के संबंध में व्हाइट हाउस ने प्रेस रिलीज जारी की, उसमें ऐसी किसी बात का और कश्मीर मुद्दे का जिक्र नहीं है.
हालाँकि इसपर ट्रम्प ने कहा कि मैं दो हफ्ते पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ था। हमारे बीच इस मसले पर बातचीत हुई। उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या आप इस मसले पर मध्यस्थता करना चाहेंगे। मैंने पूछा- कहां। उन्होंने कहा कि कश्मीर। मैं आश्चर्यचकित हो गया। यह मसला काफी लंबे समय से चला आ रहा है। मुझे लगता है कि वे हल चाहते हैं, आप हल चाहते हैं और अगर मैं मदद कर सकता हूं तो मुझे मध्यस्थता करके खुशी होगी। हालाँकि भारत ने इस मुद्दे को दो देशो के बीच का आन्तरिक मामला बताया और किसी भी तीसरे पक्ष के हस्तक्षेप से इनकार किया है.