डेढ़ साल के दो बेटी व एक बेटे के साथ विवाहिता ने लगाई फांसी

UP Special News

प्रतापगढ़/जनमत/21 दिसम्बर 2024। कोतवाली देहात क्षेत्र के भदोही गांव में डेढ़ साल के दो बेटियों व एक बेटे के साथ विवाहिता ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पुलिसफोर्स पहुंच कर छानबीन कर रही है।

बतादें कि कोतवाली देहात के भदोही गांव का संदीप उर्फ राजतेजा पुत्र रामबरन शराब का आदी है। वह आये दिन शराब पीकर पत्नी को मारता पीटता है। इससे परेशान होकर पत्नी दुर्गेश्वरी (30) अपने डेढ़ वर्ष की दो मासूम बेटियों लक्ष्मी, उजाला व बेटे रौनक के साथ कमरे में स्वयं को बंद कर लिया। छत के सहारे फांसी का फंदा लगाकर पहले बच्चों को मौत की नींद सुला दिया। उसके बाद स्वयं भी फांसी के फंदे से झूल गई।

सुबह काफी देर तक कमरा न खुलने पर दुर्गेश्वरी की सास कमरा खुलवाने गई। आवाज देने पर कमरा न खुलने पर पड़ोसियों को बुलाया। गेट तोड़कर लोग अंदर घुसे तो नजारा देखकर हैरान रह गए। सूचना पर पुलिस पहुंचकर आवश्यक कार्यवाई कर रही है।

REPORTED BY VIKAS GUPTA

PUBLISHED BY MANOJ KUMAR