मिर्जापुर/जनमत/23 दिसम्बर 2024। उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्षीय पार्टियां केवल अपनी रोटियां सेंकने का काम करतीं हैं। उनको कोई न कोई विषय चाहिएं और वह तलाशते रहते हैं। यह बातें मिर्जापुर जिले के अदलहाट क्षेत्र के विद्या संस्कार पब्लिक स्कूल कौड़ियां कला में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए आएं थें। और मीडिया से बात करते हुए वह विपक्ष पर जमकर निशाना साधा।
मुख्य अतिथि ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में शहरी क्षेत्र की तरह सभी सुविधाएं व कार्यक्रम में जो छात्रों कि प्रतिभा हैं वह विद्यालय कि उपलब्धि है। उन्होंने शिक्षकों से अपील किया कि बच्चों के अंदर संस्कार भरें तथा स्कूल का नाम रोशन करें।
इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि भाजपा विधायक मड़िहान रमाशंकर सिंह पटेल रहें। वहीं विशिष्ट अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि आज यह ग्रामीण अंचल में स्थापित विद्या संस्कार पब्लिक स्कूल किसी शहरी विद्यालयों से कहीं पीछे नहीं हैं। आज जिस तरह से छात्र छात्राओं ने पढ़ाई के साथ ही साथ, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर रहें। इसमें शिक्षक और विद्यालय परिवार का बड़ा ही योगदान है।
विद्यालय कि डायरेक्टर सौम्या द्विवेदी ने कहा कि विद्या बिना संस्कार अधूरी है। बच्चों के अभिभावकों को हम यहीं संदेश देंगे कि उनके प्रतिभा को निखरने के लिए हमेशा उनका सपोट करें। कार्यक्रम कि अध्यक्षता एमएलसी धर्मेन्द्र सिंह ने किया। यहीं नहीं विद्यालय के प्रबंधक डॉ नागेंद्र द्विवेदी ने आएं अतिथियों का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्या शैल तिवारी, अभिषेक मिश्र सहित अन्य लोग मौजूद रहें।
REPORTED BY ANAND TIWARI
PUBLISHED BY MANOJ KUMAR