लखनऊ (जनमत) 23 दिसम्बर 2024:– उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी शुभम सिंह ने जानकारी देते हुए बतया कि क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, विपिन खंड, गोमती नगर नखनऊ में एपीस्टिल/अटेस्टेशन सेवाओं की पुनः शुरुआत की जा रही है। यह पहल दिनांक 01.01.2019 से विदेश मंत्रालय (एमईए) द्वारा लागू की गई एपीस्टिल/अटेस्टेशन सेवाओं के विकेंद्रीकरण के अनुरूप है | जिसके बाद लखनऊ सहित 16 शहरों के शाखा सविचासयों और क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालयों में सेवाएं सुलभ हो जाएंगी।
एपोस्टिन प्रमाणीकरण उन नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है, जिन्हें हेग कन्वेंशन के हस्ताक्षरकर्ता देशों में अपने दस्तावेजों का उपयोग करने हेतु इन दस्तावेजों को विधिमान्य बनाना आवश्यक है। आरपीओ लखनऊ की यह मई सेवा शैक्षणिक प्रमाण पत्र, जन्म और विवाह प्रमाण पत्र, शपथ पत्र और अन्य सरकारी कागजात सहित विभिध सार्वजनिक दस्तावेजों को प्रमाणित करने की प्रक्रिया को मुख्यवस्थित बनाएगी।
दस्तावेज़ के एपोस्टिस के लिए शुल्क 50 रुपये है, जबकि सामान्य अटेस्टेशन निः शुल्क है। 21 दिसंबर 2016 में, पीस्टन ऑर्डर के माध्यम से भुगतान बंद कर दिया गया है। एपोस्टिन या अटेस्टेशन के दस्तावेज पांच नामित आउटसोर्स एजेंसियों के माध्यम में ही जमा और एकत्र किए जाने चाहिए, वे एजेंसियां प्रति दस्तावेज 84 रुपये का सेवा शुल्क बऔर प्रति पृष्ठ 03 रुपये का स्कैनिंग शुष्क लेती हैं।
क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी लखनऊ शुभम सिंह ने जानकारी दी है कि आरपीओ लखनऊ का उद्देश्य है कि आवेदकों को स्थानीय स्तर पर एपोस्टिम सेवाएं प्रदान करके,अन्य शहरों की यात्रा न करनी पड़े और उन्हें यह सेवा बिना किसी बाधा के प्राप्त हो सके। उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड की राज्य सरकारों के सक्षम प्राधिकारियों तथा इन राज्यों में स्थित केंद्रीय संगठनों द्वारा जारी सभी दस्तावेजों के एपीस्टिन/अटेस्टेशन हेतु निम्नलिखित पांच आउटसोर्स एजेंसियों से संपर्क किया जा सकता है-
1. मैसर्स सुपर्व एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड, मो० में-7303916290, जी-49, तेज कुमार प्लाजा, डारुन शाका के विपरीत, 1- विलोकी नाथ रोड, हजरतगंज लखनऊ-226001
2. मेसर्स बाई.वी.एम. ग्लोबल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, मो० सं०-8860794662, अपर ग्राउंड फ्लोर, ए 1/4, विवेक खंड मिठाईवाला चौराहा, मोमती नगर, लखनऊ-226010
3. मेसर्स अनंकित लिमिटेड, मो० सं०-7290012334, दूसरा तल वर्लिंग्टन क्रॉसिंग, विधान सभा मार्ग, लखनऊ-226001
4. मेमर्स अलहिद में एंड ट्रैवेल्स प्राइवेट लिमिटेड, मो-7290054871, लोडर ग्राउंड फ्लोर, ऑफिस नं.5, खेल हाइदम, 23, बी एन. रोड, लालबाग, लखनऊ-226001
5. मेगर्न बी.एम.एस. इंटरनेशनल सर्विसेज लिमिटेड, मो० सं०-9598100600, 12/29, मधुवन अपार्टमेंट फ्लैट नं. जी एफ-01, पुराना किला, कैन्ट रोड, मदर, लखनऊ-226001
SPECIAL REPORT- ABHILASH BHATT, STATE BUREAU CHIEF.