गाजीपुर/जनमत/24 दिसम्बर 2024। लखनऊ में इंडियन ओवरसीज बैंक के लॉकरों से चोरी के मामले में गाजीपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। गाजीपुर पुलिस से मुठभेड़ में लखनऊ बैंक चोरी मामले में शामिल बदमाश सनी दयाल मारा गया। बतादें कि गाजीपुर के गहमर थाना क्षेत्र के बारा इलाके में पुलिस की बदमाश से मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में मारा गया बदमाश सनी दयाल बिहार के मुंगेर जिले का रहने वाला था, और लखनऊ के इंडियन ओवरसीज बैंक में चोरी की बड़ी वारदात में शामिल था।
शनिवार की रात लखनऊ के इंडियन ओवरसीज बैंक के लॉकरों से करोड़ो की चोरी हुई थी। बैंक में सेंध लगाकर घुसे बदमाश लाकर रूम तक पहुंचे, और तकरीबन 40 लॉकरों को गैस कटर से काटकर बदमाशों ने करोड़ों की ज्वेलरी और कैश चोरी कर लिया था। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए थे। यू पी पुलिस इन बदमाशो की सरगर्मी से तलाश कर रही थी। इस वारदात में शामिल बिहार के मुंगेर जिले का रहने वाला बदमाश सनी दयाल गाजीपुर पुलिस से हुई मुठभेड़ के दौरान मारा गया। बताया जा रहा कि मुठभेड़ में मारा गया बदमाश गाजीपुर के रास्ते बिहार भाग रहा था।
बदमाश अपने एक साथी के साथ बाइक से गाजीपुर के गहमर थाना क्षेत्र के बारा इलाके से होते हुए बिहार की ओर भाग रहा था, कि इसी दौरान पुलिस ने उसे पकड़ने की कोशिश की। बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश सनी दयाल के पैर और सीने में गोली लगी। उसे गाजीपुर मेडिकल कालेज के अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जबकि मुठभेड़ के दौरान बाइक सवार उसका साथी फरार होने में सफल रहा। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। मुठभेड़ में मारे गये बदमाश के पास से 1 पिस्टल, कारतूस, चोरी की ज्वेलरी और 35 हजार कैश बरामद हुए है।
REPORTED BY HASIN ANSARI
PUBLISHED BY MANOJ KUMAR