हाथरस/जनमत/24 दिसम्बर 2024। हाथरस जंक्शन स्टेशन की पार्किंग का ठेकेदार पर आरोप है कि रेलवे द्वारा निर्धारित शुल्क से अधिक पैसा पार्किंग के नाम पर लिया जा रहा है। वहीं स्टेशन के एंट्री गेट के बाहर ही पार्किंग स्थल ठेकेदार के द्वारा बना दिया गया है जिससे परिसर में आने जाने वाले लोगों को दिक्कत का भी सामना करना पड़ता है।
15 मिनट रेल यात्री को वाहन खड़ा करने की छूट है लेकिन ठेकेदार के द्वारा स्टेशन परिसर में वाहन आते ही पार्किंग शुल्क वसूल लिया जाता है। जिसका विरोध करने पर दबंग पार्किंग ठेकेदार के द्वारा रेल यात्रियों से मारपीट भी की जाती है। देर रात भी ओवर रेट लेने का विरोध करने पर पार्किंग ठेकेदार के द्वारा रेल यात्री को जमकर मारा पीटा गया है। मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस के द्वारा दोनों पक्षों को पकड़ कर थाने ले जाया गया जहां दोनों ने एक दूसरे से माफी मांग कर समझौता कर लिया।
REPORTED BY HOMESH MISHRA
PUBLISHED BY MANOJ KUMAR