स्कूल टीचर की पिटाई से कक्षा 8 के छात्र का दिमागी संतुलन बिगड़ा

UP Special News

फ़तेहपुर/जनमत/24 दिसम्बर 2024। यूपी के फ़तेहपुर जिले के ललौली थाना क्षेत्र में सरकारी स्कूल के टीचर की पिटाई से कक्षा 8 के छात्र का दिमागी संतुलन खराब होने से माता पिता जंजीर में बांधकर 30 किलोमीटर पैदल चलकर उसका इलाज करवाने पहुंचे। छात्र की हालत खराब देखकर परिजनों का हाल बेहाल है। परिजनों के अनुसार संदीप के 16 नवम्बर 2024 को स्कूल न आने पर टीचर ने बेरहमी से पीट दिया था।

तब से छात्र संदीप की हालत बिगड़ गई। परिजन संदीप की हालत को देखकर कुछ समझ पाते तब तक छात्र की ओझी हरकतों को देखकर उसे जंजीर से बांधकर इलाज करवाने के लिए जिला अस्पताल के लिए ले जा रहे थे। वहीं शहर के पत्थर कटा चौराहे पर छात्र को जंजीर से बंधा देखकर लोगों की भीड़ लग गई।

माता पिता द्वारा जंजीर से बांधकर अपने बेटे को लेकर अस्पताल जा रहे है जोकि छात्र के साथ हुए अत्याचार की कहानी बयां कर रहे है। छात्र संदीप ललौली के ओती गांव का रहने वाला है। पिता देवीदयाल की माने तो धनन्जय टीचर जो प्राथमिक विद्यालय का अधयापक है जिसकी पिटाई से उसके बेटे की यह हालत हुई है। हालांकि इस मामले में शिक्षा विभाग के अधिकारियों से वार्ता करना चाहा तो उनसे संपर्क नही हो सका। लेकिन जंजीर से बंधे छात्र की हालत देखकर इस गरीब माता पिता का हाल बेहाल हैं।

REPORTED BY BHIM SHANKAR

PUBLISHED BY MANOJ KUMAR