हरदोई/जनमत/24 दिसम्बर 2024। पिछले दिनों सदन में गृहमंत्री अमित शाह द्वारा भीमराव अंबेडकर पर दिये गये कथित बयान से कांग्रेस और सपा के बाद अब बसपा ने भी नाराजगी जताते हुए हरदोई में मायावती के निर्देश पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन देकर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा है। बसपा नेताओं ने कहा कि अंबेडकर का अपमान सहन नही किया जाएगा। दरअसल गृहमंत्री अमित शाह के बयान को लेकर देश भर में सियासत फैली है। इसी क्रम में मायावती के निर्देश पर हरदोई में कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया है।
बतादें कि संविधान निर्माता बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर पर गृहमंत्री अमित शाह के बयान को लेकर अब मायावती ने प्रदर्शन कर ज्ञापन देने के निर्देश जारी किए थे। इस दौरान बसपा नेताओं ने प्रदर्शन किया और कहाकि बाबा साहब डॉ. भीम राव अंबेडकर का अपमान नहीं सहेंगे। हमारे देश के नेता जिन्होंने देश को आजादी दिलाई और संविधान दिया, उन्हें पीछे कर दिया गया है। वो पूरे देश के, संविधान के संरक्षक हैं। यदि उनका अपमान होगा तो हम सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करेंगे। बसपा नेताओं ने इसे संविधान और आंबेडकर के आदर्शों का सीधा अपमान बताया और कहा कि वे इसके खिलाफ लगातार आवाज उठाते रहेंगे। उन्होंने यह स्पष्ट किया कि आंबेडकर के विचारों और संविधान की रक्षा के लिए वे संघर्ष करते रहेंगे।
बसपा मंडल प्रभारी डॉक्टर सुशील कुमार मुन्ना ने कहाकि भारतीय संविधान के मूल निर्माता परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर का अनादर/अपमान व उनके करोड़ों अनुयाइयों के प्रति हीन भावना का दुखद परिणाम है। दरअसल, बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा था कि केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संविधान निर्माता बाबा साहेब आंबेडकर को लेकर संसद में जो बयान दिया है उससे सर्वसमाज के लोग काफी उद्वेलित और आक्रोशित हैं और पार्टी शाह के बयान के विरोध में 24 दिसंबर को देशव्यापी आंदोलन करेगी। इस दौरान बसपा नेताओं ने कहा कि गृहमंत्री अपने बयान को वापस ले माफी मांगे अन्यथा इस्तीफा दें।
REPORTED BY SUNIL KUMAR
PUBLISHED BY MANOJ KUMAR