गोरखपुर/जनमत/25 दिसम्बर 2024। गोरखपुर के जिला महिला चिकित्सालय में देश के पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिन के मौके पर सदर सांसद रवि किशन जिला महिला चिकित्सालय में फल वितरण करने के लिए आए हुए थे। इसी दौरान देवरिया के रहने वाले एक परिवार के परिजनों ने सांसद से गुजारिश किया कि वह बच्चे का नामकरण कर दें।
सांसद ने कुछ देर सोचने के बाद कहा कि इसका नाम रहेगा “सक्षम” यानी जो हर कार्यो में सक्षम हो उसे सभी कार्यों में निपुणता हासिल हो। परिवार के लोगों ने कहा कि सरकारी दस्तावेजों में भी अब इसका नाम सक्षम ही रखा जाएगा। सांसद रवि किशन के नामकरण के बाद परिवार के लोगों में बेहद खुशी देखने को मिली।
REPORTED BY AJEET SINGH
PUBLISHED BY MANOJ KUMAR