दिल्ली/जनमत/25 दिसम्बर 2024। राजधानी दिल्ली में संसद भवन के पास एक युवक ने पेट्रोल छिड़ककर खुद को आग लगा दी। इसके बाद घायल को तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच में जुटी है। जिस शख्स ने खुद को आग लगाई है, वह बुरी तरह झुलस गया है। पुलिस ने घटनास्थल से पेट्रोल बरामद किया है।
मामले की जांच के लिए फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची है। शख्स ने ऐसा क्यों किया फिलहाल इसकी वजह साफ नहीं हो पाई है। पुलिस ने मौके 2 पेज का नोट भी बरामद किया है। पुलिस ने उसे कब्जे में ले लिया है। बता दें कि घायल को घटना के तुरंत बाद कंबल से ढककर हॉस्पिटल पहुंचाया गया।
संसद भवन के आसपास मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने बताया शख्स ने रेलभवन के पास खुद को आग लगाई थी। उसके बाद संसद भवन की ओर भागने लगा। शुरुआती जांच में सामने आया है कि यूपी के बागपत के रहने वाले जितेंद्र ने रेल भवन चैराहे पर खुद को आग लगाई। स्थानीय पुलिस और रेलवे पुलिस ने कुछ लोगों के साथ मिलकर आग बुझाई और युवक को अस्पताल भेजा।