नेपाल सीमा से लगे बहराइच में कुम्भ मेले को लेकर सुरक्षा की कड़ी निगरानी

UP Special News

बहराइच/जनमत/31 दिसम्बर 2024। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित हो रहे महाकुंभ को लेकर सरकार की तरफ से हर वह​ व्यवस्था की जा रही है जो अबतक कभी नही की गई। कुम्भ मेले में आने वाले हर एक श्रद्धालु के सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार ने मजबूत तरीके से उठा रखी है। यहीं वजह है कि किसी प्रकार की आशंका से निपटने के लिए सरकार के इशारे पर सुरक्षा एजेंसियां एक्टिव मोड में नजर आ रही है।


बतादें कि भारत नेपाल की खुली सीमा वैसे तो संदिग्ध गतिविधियों के लिए हमेशा से मुफीद साबित होती रही है। लेकिन इस सीमा पर तैनात सशत्र सीमा बल के जवान दिन रात निगेहबानी कर सीमा पर अपनी पैनी निगाह बनाये रखते है। यहीं नहीं समय समय पर इसी सीमा से नशे के सौदागर,आतंकी गतिविधियों में लिप्त लोग भी पकड़े जाते है और उनके खिलाफ बड़ी कार्यवाही भी की जाती रही है।


खालिस्तानी समर्थक गुरपतवंत सिंह पन्नू के द्वारा शोशल मीडिया के माध्यम से कुम्भ मेले में अशांति फैलाने की धमकी देने के बाद उत्तर प्रदेश एवं केंद्र सरकार की सभी सुरक्षा एजेंसियां सतर्क होकर पूरे एक्टिव मोड पर आ चुकी है। एक तरफ कुम्भ मेले में श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई जा रही है। वहीं दूसरी तरफ नेपाल की सीमा से कोई संदिग्ध उत्तर प्रदेश में प्रवेश कर गड़बड़ी ना फैलाये इसको लेकर सीमा पर सुरक्षा बलों की चौकसी बढ़ा दी गयी है।

इस कड़ी में भारत नेपाल सीमा पर तैनात सशत्र सीमा बल के जवान अपनी पैनी नजर बनाए हुए हैं। नेपाल की तरफ से भारत में प्रवेश करने वाले हर नागरिक की सघनता से जाँच की जा रही है। यहीं नही सभी का पहचान पत्र देखने के बाद ही भारत में प्रवेश दिया जा रहा है। सीमा पर आने जाने वाली गाड़ियों की भी तलाशी ली जा रही है। सीमा सुरक्षा को लेकर जिस तरह की व्यवस्था इन सुरक्षा बलों के द्वारा की जाती इसको देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस सीमा से संदिग्ध परिंदा भी पर नही मार सकता। सीमा पर एसपी आर एन सिंह देर रात सुरक्षा बलों के साथ सीमा पर गस्त करते नजर आए। एसपी ग्रामीण डीपी तिवारी ने बताया कि कुम्भ की सुरक्षा को लेकर पल पल की नजर बॉर्डर पर रखी जा रही है।

REPORTED BY RIZWAN KHAN

PUBLISHED BY MANOJ KUMAR