किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर राष्ट्रपति को संबोधित तीन सूत्रीय ज्ञापन सौपा गया

UP Special News

बलरामपुर//जनमत/31 दिसम्बर 2024। जनपद बलरामपुर के उतरौला तहसील में किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन महात्मा टिकैत संगठन के जिलाध्यक्ष मोहम्मद खलील शाह ने राष्ट्रपति को सम्बोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी उतरौला अवधेश कुमार को सौंपा।

दिए गए पत्र में कहा है कि पिछले तेरह महीने चला किसान आंदोलन जो तीन कृषि कानून को केन्द्र सरकार ने वापस लिया था। बाकी एमएसपी को कानूनी गारंटी देने एवं स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने के साथ बिजली ऐमनमिंट बिल 2020 को वापस लेने तथा अन्य मांगों का आश्वासन प्रधानमंत्री ने 2020-21 में दिया था। लेकिन चार साल बीतने के बाद भी किसानों के मांग को पूरा नहीं किया गया हैं। जिसको लेकर 13 फरवरी 2024 से किसान आन्दोलन पर बैठे दल्लेवाल 31 दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे हुए हैं, लेकिन सरकार के द्वारा कोई तवज्जो नहीं दिया जा रहा है। अतिशीघ्र मांग को पूरा किया जाए।

किसानों का गन्ना मूल्य का भुगतान 2023-24 बकाया है। जिससे किसान भुखमरी के कगार पर हैं। अतिशीघ्र गन्ना मूल्य का भुगतान कराया जाए। चीनी मिल के द्वारा धर्म कांटा का तौल नहीं मानते हैं ये किसानों के साथ मनमानी कर रहे हैं किसानों के साथ न्याय करते हुए इसे लागू कराया जाए। इस मौके पर बच्छराज वर्मा, बड़े लाल पाण्डेय, अशोक कुमार दूबे, हरि द्वार यादव, राम उजागर वर्मा, बुध्दि सागर यादव, सत्य राम यादव, सालिक राम, शिव कुमार, राम दास, राजेन्द्र प्रसाद यादव, दुःखी प्रसाद वर्मा, विनय कुमार पाण्डेय, सुकरू प्रसाद सहित दर्जनों किसान यूनियन के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

REPORTED BY GULAM NAVI

PUBLISHED BY MANOJ KUMAR