ट्रक ने बाइक सवार दो भाइयों को कुचला, एक की मौके पर मौत, दूसरा घायल

UP Special News

अलीगढ़/जनमत/31 दिसम्बर 2024। उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के थाना टप्पल क्षेत्र के अलीगढ़ पलवल हाईवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा उस वक्त सामने आया जब जट्टारी कस्बे से सामान लेने के बाद बाइक पर सवार होकर अपने घर लौट रहे दो भाइयों को ट्रक चालक ने ट्रक को बैक करते हुए पीछे से ट्रक के पहियों तले कुचल दिया। ट्रक को बैक करते वक्त बाइक सवार दो भाइयों में एक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई तो वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना होते हुए देख लोग मौके पर पहुंचते उससे पहले ही ट्रक चालक ट्रक को मौके पर छोड़कर फरार हो गया।

घटना में युवक की मौत की सूचना मिलते ही खंडिया गांव निवासी सैकड़ो ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और गुस्साए ग्रामीणों ने ट्रक में तोड़फोड़ करते हुए जिला प्रशासन से मृतक युवक के परिजनों को आर्थिक मदद के नाम पर मुआवजे दिलाए जाने की मांग करते हुए सड़क पर जाम लगा दिया। लोगों द्वारा सड़क पर जाम लगाए जाने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सड़क पर जाम लगाकर हंगामा कर रहे लोगों को मुकदमा दर्ज का कार्रवाई किए जाने का आश्वासन देते हुए मामले को शांत कराया। जिसके बाद पुलिस ने मृतक युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया। तो वहीं पुलिस ट्रक को अपने कब्जे में लेकर मौके से फरार हुए आरोपी चालक की तलाश करते हुए मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने में जुटी है।


मृतक प्रमोद कुमार के भाई अमित कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि वह अपने भाई प्रमोद कुमार के साथ अपने घर से बाइक पर सवार होकर जट्टारी कस्बे में सब्जी लेने के लिए आया हुआ था। सब्जी मंडी से सब्जी लेने के बाद दोनों भाई बाइक पर सवार होकर अपने घर वापस लौट रहे थे तभी सड़क पर ट्रक को लेकर खड़े ट्रक ड्राइवर ने ट्रक को बैक करते हुए पीछे से बाइक लेकर आ रहे दोनों भाइयों को टक्कर मारते हुए ट्रक के पहियों तले कुचल दिया। ट्रक के पहियों के नीचे आते ही बाइक चकनाचूर हो गई। वहीं उसके भाई प्रमोद कुमार की ट्रक के पहियों के नीचे आने से कुचलकर मौके पर ही मौत हो गई। जबकि वह गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों भाइयों को ट्रक के पहियों तले कुचलते हुए देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचते उससे पहले ही ट्रक चालक लोगों को मौके पर आता हुआ देख ट्रक को छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस पीड़ित परिजनों से तहरीर प्राप्त करते हुए आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश करते हुए कार्रवाई करने में जुट गई है।

REPORTED BY AJAY KUMAR

PUBLISHED BY MANOJ KUMAR