बारिश के कहर से थमी “नवाबी नगरी”…

UP Special News

लखनऊ (जनमत) :- जहाँ बारिश के कारण देश के कई राज्यों में बाढ़ के हालात हो गएँ  है वहीँ उत्तर प्रदेश में भी रुक रुक कर हो रही बारिश ने धीरे धीरे जन जीवन को अस्त व्यस्त कर दिया है. राजधानी लखनऊ में देर रात से लगातार बारिश हो रही है। वहीँ बारिश की वजह से न केवल सड़कों पर बल्कि गली मोहल्ले में भी जलभराव की स्थित बनी हुई हैं। वहीं मौसम विभाग की माने तो अगले तीन दिनों तक यही स्थिति बनी रहने की उम्मीद बताई जा रही हैं।

वहीँ  लगातार बारिश होने की वजह से सुबह स्कूली बच्चों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है इसके साथ ही  आवागमन के मार्गो में जलभराव होने की वजह से खासी दिक्क़त का सामना करना पड़ रहा है. अगर इसी तरह बारिश का कहर जारी रहा तो आने वाले समय में स्थिति और भी खाराब हो सकती है. वहीं दूसरी तरफ लखनऊ नगर निगम बारिश से पहले बड़े बड़े दावे करता है लेकिन शुरुवाती दौर में ही सारे दावो की  हवा निकलने लगती है. कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है और नगर निगम अपने कार्यो को तत्परता से पूरा करता नज़र नहीं आ रहा है. वहीँ बारिश के  पानी की निकासी न होने से स्थिति और भी बदत्तर होती जा रही है.