लखनऊ (जनमत) :- सपा अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया। वहीँ इस दौरान उन्होंने बताया कि मुझे आज रामपुर जाना था, जहाँ पर मेरे कई कार्यक्रम थे। साथ ही बताया कि प्रशासन को सारा कार्यक्रम दे दिया था। किन-किन से मिलना है, सबकुछ बताया गया है। लेकिन डीएम ने मोहर्रम का हवाला दिया और कार्यक्रम की व्यवस्था नहीं कर पाया। जिस वजह से मैं रामपुर नहीं जा सका हूँ. अखिलेश यादव ने कहा कि चूंकि मुहर्रम और ‘गणेश विसर्जन’ है, इसलिए मैं अपने कार्यक्रम में 2 दिन की देरी कर रहा हूं।
मैं 13 और 14 सितंबर को रामपुर के अपने अगले कार्यक्रम को जिला प्रशासन को भेजूंगा और अपने आंदोलन का विवरण भी दूंगा। अखिलेश ने तंज कसा कि ऐसा लग रहा कि हम दंगा कराने जा रहे हैं।अखिलेश यादव ने जिलाधिकारी पर बड़ा आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि वह सरकार को खुश करने में जुटे हैं। डीएम एक्सटेंशन चाहते हैं। वह यूपी में ही पोस्टिंग चाहते हैं।इसलिए यह उनकी मजबूरी हैं लेकिन हम आज नहीं तो कुछ समय बाद ज़रूर रामपुर जायेंगे आखिर जिलाधिकारी हमें कहाँ तक रोक पायेंगे.