गोरखपुर (जनमत) :- गोरखपुर पिछले 3 दिनों से रुक रुक कर हो रही बारिश से जहां जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है, वहीं सरकारी विभागों में भी इसका असर साफ देखने को मिल रहा है| सीएम सिटी के संभागीय परिवहन अधिकारी के कार्यालय में कर्मचारी जान हथेली पर रखकर काम करने को मजबूर हैं, कार्यालय की छतों से टपकता हुआ पानी और उसी पानी के नीचे काम कर रहे कर्मचारी कोई छाता लगा कर बैठा है तो कोई प्लास्टिक से कंप्यूटर और फाइलों को छिपाने की कोशिश में लगा हुआ है| फिलहाल छतो से टपकता पानी विभाग की लाचारी खुद ब खुद बयां कर रहा है।
संभागीय परिवहन अधिकारी के कार्यालय में विभिन्न कक्षा में अलग-अलग काम किए जाते हैं, जिसमें ड्राइविंग लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन, परमिट, चालान, वाहन कर, यात्री कर सहित कई विभाग हैं| इस कार्यालय में लगभग 40 से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं, यहां पर खुद आरटीओ, एआरटीओ सहित जिले के कई मुख्य अधिकारी बैठते हैं| ऐसे में इस खस्ताहाल कार्यालय का आंखों देखा हाल आपके सामने हैं, इस कार्यालय के सबसे महत्वपूर्ण विभाग रजिस्ट्रेशन और परमिट के कार्यालयों की छत से बारिश का पानी रिस रहा है| इसी छत के नीचे बाबू छाता लगाकर काम कर रहे हैं, जो बिजली बोर्ड लगे हुए हैं उसमें भी पानी रिस रहा है| कंप्यूटरों पर पानी पड़ने की आशंका को लेकर उसे प्लास्टिक से ढका गया है और तो और कार्यालय की फर्श पर हर जगह पानी ही पानी देखने को मिल रहा है| ऐसे में कर्मचारी व यहा आने वाली जनता कभी भी किसी बड़ी दुर्घटना का शिकार हो सकती हैं, फिर भी कर्मचारी सरकारी काम को किसी तरह निपटाने में लगे हुए हैं|