मनोरंजन(जनमत):- सोमवार सुबह बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता फिल्म शोले में मशहूर कालिया की भूमिका निभाने वाले विजु खोटे का 77 वर्ष मे मुंबई में निधन हो गया है। विजू खोटे का 17 दिसंबर 1941 को जन्म हुआ था। उनके निधन की वजह किडनी फेल बताई जा रही है। विजू खोटे ने अपने समय की सुपर हिट फ़िल्म ‘अंदाज़ अपना अपना’, ‘शोले’, ‘क़यामत से क़यामत तक’, ‘क़ुर्बानी’, ‘कर्ज़’ जैसी फ़िल्मों में अभिनय किया था| विजु ने पहली बार बड़े परदे पर फिल्म ‘या मालिक’ में काम किया था। हिंदी फिल्मों के अलावा उन्होंने मराठी फिल्मों में भी काम किया है। इन्होने अपने करियर में 300 से ज्यादा फिल्में की और टीवी इंडस्ट्री में भी खूब काम किया हैं। विजु खोटे की बहन शोभा खोटे भी फिल्मी दुनिया में जाना-माना नाम है। आखिरी दौर में उन्होंने रोहित शेट्टी की ‘गोलमाल 3’, ‘अतिथि तुम कब जाओगे’, ‘अजब प्रेम की गजब कहानी’ में काम किया था। आप को बता दें कि विजू खोटे की भांजी शुभा खोटे की बेटी भावना बलसावर भी अभिनेत्री हैं । विजू खोटे के पिता नंदू खोटे भी स्टेज अभिनेता थे । ये कहना गलत नहीं होगा कि विजू खोटे को एक्टिंग विरासत में मिली थी। कई फिल्मी सितारों ने सोशल मीडिया के जरिए विजू खोटे को श्रद्धांजलि दी है । हमारे जनमत परिवार की तरफ़ से विजू खोटे को भावभीनी श्रद्धांजलि!