लखनऊ (जनमत):- अत्याधुनिक तकनीक से लैस देश की पहली कारपोरेट यात्री ट्रेन तेजस एक्सप्रेस को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ जंक्शन रेलवे स्टेशन पर दिनाकं: 4/10/2019 शुक्रवार को हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को नई दिल्ली के लिए रवाना किया। अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इस ट्रेन को लखनऊ से दिल्ली के लिए जब मुख्यमंत्री ने लखनऊ रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 6 से रवाना किया तो सभी के चेहरे खिल उठे।
यह ट्रेन साढ़े नौ बजे लखनऊ से रवाना होकर शाम 4 बजे दिल्ली पंहुचा जाएगी। हवाई जहाज जैसी सुविधा वाली तेजस ट्रेन में 12 Ac कोच और 758 सीटें हैं। वही 12 कोच में से 9 कोच में चेयरकार होगी। 56 सीटें एक्जीक्यूटिव क्लास की होंगी। ग्रुप बुकिंग के लिए 78 सीट वाली चेयरकार बोगी होगी। तेजस एक्सप्रेस में सफर करने वाले यात्रियों को 25 लाख का रेल यात्रा बीमा नि : शुल्क में मुहैया कराया जाएगा। वही अगर तेजस एक्सप्रेस एक घंटा लेट होती है तो यात्रियों को 100 रुपए और दो घंटे लेट होने पर 250 रुपए का धनवापसी मिलेगा।
ट्रेन में विश्वस्तरीय सुविधाएँ दी गई हैं। जैसे मूविंग टॉकीज, धूम्रपान करने पर अलार्म, ऑटोमैटिक ब्रेक, सभी सीटों पर अटेंडेंट को बुलाने के लिए बटन, किताब पढ़ने के लिए लाइट जलाने का बटन, खिड़की के पर्दे खोलने-बंद करने के लिए बटन, सेंसर लगे दरवाजे और डस्टबिन शामिल हैं।। इसके अलावा ट्रेन की हर बोगी में 6 सीसीटीवी कैमरा लगे हैं। इमीजेंसी में ट्रेन को रोकने के लिए चेन की जगह हैंडल दिया गया है। हर बोगी में 1 मिनी किचन दिया गया है।
ट्रेन के उद्घाटन के मौके पर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि शारदीय नवरात्र में देश की पहली निजी ट्रेन की शुरुआत हो रही है। इसके लिए वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई देते हैं। आज मोदी का वह सपना साकार हो रहा है जिसमें उन्होंने कहा था कि देश में हवाई चप्पल पहनने वाला भी प्लेन में चलेगा। इससे पहले मुख्यमंत्री योगी के कार्यक्रम के मद्देनज़र रेलवे स्टेशन के चप्पे – चप्पे को सुरक्षा कर्मियों को अभेद बना दिया था ।
तेजस एक्सप्रेस के ये है फायदे..
- 5 मिनट पहले तक बुक करा सकेंगे टिकट
- 25 लाख रुपये का मुफ्त बीमा पैसेंजरों को मिलेगा
- 6 दिन हफ्ते में चलेगी ट्रेन, मंगलवार को रहेगी बंद
- 60 दिन पहले करा सकेंगे रिजर्वेशन
- 6.15 घंटे में लखनऊ से दिल्ली पहुंचेगी ट्रेन
- 50 चेयरकार व 5 एग्जीक्यूटिव क्लास सीटें विदेशी पर्यटकों के लिए होंगी रिजर्व
तेजस एक्सप्रेस में मिलेंगी ये सुविधाएं..
- सीसीटीवी कैमरों से लैस बोगियां
- स्मोक व फायर डिटेक्शन सिस्टम
- सेंसर बेस्ड आटोमेटिक दरवाजे
- जीपीएस आधारित पैसेंजर इंफॉर्मेशन डिस्प्ले सिस्टम
- टी-कॉफी वेंडिंग मशीन
- फ्री वाईफाई
तेजस एक्सप्रेस में मिलेंगी कैटरिंग की ये सुविधाएं..
- सुबह 6.30 बजे पैसेंजरों को चाय व कुकीज खाने को दिए जाएंगे।
- सुबह 8 बजे पैसेंजरों को हेवी ब्रेकफास्ट मिलेगा।
- सुबह 11 बजे पैसेंजरों को चाय-कॉफी, जूस व हल्का अल्पाहार मिलेगा।
- शाम 4 बजे के आसपास हाईटी यानी शाम की चाय नाश्ते के साथ
- शाम 7 बजे रात का खाना