गोरखपुर (जनमत) :- हमारे देश में सभी त्योहारों को बड़े हर्षोल्लास और प्रफुल्लता से मनाया जाता है. वहीँ दिवाली की जगमग से पहले करवाचौथ पर बजारों में रौनक साफ़ देखने को मिल रही है. वहीँ इस दौरान हाथो में महिलाएं मेहंदी लगवातीं हुई बाज़ारों में नज़र आ जाएँगी. इसी कड़ी में , गोरखपुर के बजारों में करवाचौथ को लेकर अच्छी खासी रौनक देखने को मिल रही है, क्षेत्र के गोलघर बजार में जहा सुहागन महिलाए हाथो में मेहंदी लगवाती नजर आई, तो वही सराफा बजारों में महिलाये खरीदारी करती भी दिख रहीं हैं जिसके चलते बाज़ारों में भीड़ देखने लायक नज़र आ रही है.
यही वजह है, कि सराफा मार्किट में महिलाये सोने चांदी के आभुष्ण खरीद रहीं हैं. महिलाओं के लिए ये तेवहार काफी पावन और पवित्र है, लेकिन इस बार सोने के दामो में होने वाले इजाफे सराफा बाज़ार में बड़ा फर्क ज़रूर पड़ा है, इसको लेकर जब सराफा व्यापारियों से बात की गयी तो क्षेत्र के एक सराफा व्यापारी अनूप अग्रवाल ने बताया कि आस्था पर महंगाई का कोई ज्यादा फर्क पड़ता नजर नहीं आ रहा है, क्योकि महंगाई तो है, ही और सोने के रेट भी बढे हुए है, लेकिन अब पहले की अपेक्षा धीरे धीरे स्थिति ठीक होती नज़र आ रही है, और लोग खरीदारी करने बाज़ार में निकले लगें हैं, जिससे त्यौहार के चलते बाज़ार में भी रौनक देखने को मिल रही है. करवाचौथ महिलाओं के लिए बेहद ख़ास त्यौहार है इसमें जहाँ एक तरफ महिलाएं अपने पति की लम्बी उम्र के लिए व्रत रखती हैं तो वहीँ इस त्यौहार में महिलाओ के हांथो में लगी मेहँदी और सुहाग का जोड़ा उनके लिए बेहद खास महत्व भी रखता है |
Posted By :- Ankush Pal