मनोरंजन जगत (जनमत) :- फिल्म सैटेलाइट शंकर में अभिनेता सूरज पंचोली एक आर्मी अफसर के किरदार में हैं जिसका नाम शंकर है। वह अपने देश के लिए मर मिटने के लिए भी तैयार है। हालांकि शंकर हिंसा से अधिक अहिंसा में विश्वास करता है। हाल में मुंबई में इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया गया। इस मौके पर फिल्म के मेकर्स से लेकर स्टारकॉस्ट मौजूद थी। इसे लेकर दर्शकों का इंतजार अब खत्म होने जा रहा है। कई बार रिलीजिंग डेट में बदलाव होने के बाद अब यह फिल्म 15 नवंबर को रिलीज होने जा रही है।
इरफान कमल के निर्देशन में बनी इस फिल्म हालांकि फिल्म से जुड़ी बातचीत के दौरान समारोह तब थोड़ा संगीन हो गया जब सूरज से एक्ट्रेस जिया खान की आत्महत्या से जुड़ा सवाल पूछा गया। दरअसल साल 2013 में जिया खान अपने घर में मृत पायी गईं थीं। सूरज पर जिया को आत्महत्या के लिए भड़काने का आरोप लगा था जिसके चलते उन्हें जेल भी जाना पड़ा था।
सूरज ने बताया कि मैं पिछले कई सालों से नीजि जिंदगी में संघर्ष कर रहा हूं। मैं इतने सालों से चुप था। क्योंकि मुझे कोर्ट पर विश्वास था, मुझे अब भी विश्वास है लेकिन यहां पर बहुत समय लगता है और मेरे पास उतना समय नहीं है। मैं सालों से लगातार कोर्ट जा रहा हूं। मुझपर आरोप लगाकर ऐसे जुर्म के लिए जिम्मेदार बना दिया गया जो मैंने नहीं किया था।
Posted By :- Ankush Pal