लखनऊ (जनमत) :- लोकसभा चुनाव में अब ज्यादा समय शेष नहीं है. जिसके चलते प्रदेश की योगी सरकार सरकारी योजनाओ के प्रचार के लिए करीब 822 विकास खंडों में एक-एक और राज्य मुख्यालय पर दो, कुल 824 लोक कल्याण मित्रों की नियुक्ति करेगी. इसी के साथ ही लोक कल्याण मित्र इंटरर्नशिप प्रोग्राम को सरकार ने मंजूरी दे दी है.
यह भी पढ़े- बालिका गृह से गायब लड़की हुई बरामद…
वहीँ जानकारी के अनुसार लोक कल्याण मित्र का चयन जिला स्तर पर होगा। अपर मुख्य सचिव सूचना ने जानकारी दी है कि ब्लाक स्तर पर एक-एक लोक कल्याण मित्र और प्रदेश स्तर पर दो कल्याण मित्र तैनात किए जाएंगे। हालाँकि अभी इनका चयन मात्र एक वर्ष के लिए होगा लेकिन मुख्यमंत्री के अनुमोदन से कार्यक्रम को एक वर्ष के लिए बढ़ाया भी जा सकता है. इन्हें मानदेय के रूप में चयन होने के बाद 25 हजार रुपये मिलेंगे और 5000 रुपये क्षेत्रों में अवागमन के लिए भी दिया जायेगा. इसके लिए योग्यता स्नातक रखी गयी है. कंप्यूटर की जानकारी रखने वालो को वरीयता भी दी जाएगी.