मथुरा (जनमत) :- उत्तर प्रदेश के मथुरा में एंटी करप्शन की टीम ने रिश्वत लेते हुए सेल टैक्स विभाग के 2 कर्मचारियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए सेल टैक्स कर्मियों में एक सेल टैक्स ऑफिस का चालक जगदीश मीणा और दूसरा चपरासी राकेश को टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है। यह दोनों सेल टैक्स कर्मी कई दिनों से मथुरा के स्क्रैप व्यापारी को परेशान कर रहे थे और उससे व्यापार करने के एवज में हर महीने दस हजार रूपये की रिश्वत मांग कर रहे थे। आरोपियों की अवैध धन – उगाही के चलते व्यापारी काफी दिनों से मानसिक रूप से परेशान था। आरोपी रिश्वतखोरो द्वारा पहले भी स्क्रैप व्यापारी से लाखों रुपए हड़पे जा चुके थे।
इसी के चलते हैं पीड़ित स्क्रैप व्यापारी ने एंटी करप्शन आगरा की टीम को रिश्वतखोर कर्मियों की शिकायत की। पीड़ित की शिकायत के बाद एंटी करप्शन टीम ने मथुरा में 3 दिनों से डेरा डाले हुई थी और दोनों रिश्वतखोर पर पूरी नजर बनाए हुए थी। इसी बीच जैसे ही दोनों लोग रिश्वत के पैसे लेने के लिए स्क्रैप व्यापारी के पास गोवर्धन चौराहे पर पहुंचे थे। तभी एंटी करप्शन टीम द्वारा दिए गए नोटों पर पाउडर लगे पैसों को जैसे ही दोनों लोगों ने हाथ में लिया उसी दौरान टीम के अधिकारियों द्वारा दोनों रिश्वतखोर को दबोच लिया गया। बाद में दोनों को थाना हाईवे ले जाया गया जहा पर इनके खिलाफ भ्र्ष्टाचार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गई है।
Posted By :- Ankush Pal