लखनऊ(जनमत).उत्तर प्रदेश सरकार ने वस्त्रोद्योग को बढ़ावा देने और इस क्षेत्र से जुड़े लोगों की उन्नति के मार्ग को प्रशस्त करने के लिए उत्तर प्रदेश हैंडलूम,पावरलूम,सिल्क, टेक्सटाइल एवं गारमेंटिंग पॉलिसी- 2017 के तहत कताई- बुनाई विषय से इंटरमीडिएट उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को प्रतिमाह 500 रुपए छात्रवृत्ति देने का फैसला किया है|
वस्त्रद्योग मंत्री श्री सत्यदेव पचौरी ने दी| उन्होंने बताया कि व्यवसायिक विषयों के साथ शिक्षा ग्रहण करने वाले ऐसे संस्थागत छात्र- छात्राएं,जो कताई- बुनाई विषय से इंटरमीडिएट (कक्षा 11 व 12) की शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं, को प्रोत्साहन स्वरूप 500 रुपए प्रतिमाह छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी | उन्होंने बताया कि कताई- बुनाई की 11 वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात छात्रवृत्ति देय होगी | इसी प्रकार 12 वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं को 12वीं कक्षा पास करने के बाद छात्रवृत्ति का लाभ मिलेगा| इस योजना के तहत छात्रवृत्ति की धनराशि प्रतिमाह की दर से जुलाई माह से लेकर अप्रैल माह तक अर्थात प्रतिवर्ष 10 महीने तक कुल 5000 रुपए देय होगी|
श्री पचौरी ने बताया कि छात्रवृत्ति योजना लाभ उन्हीं छात्र-छात्राओं को मिलेगा, जो सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कॉलेजों में अध्ययनरत होंगे| उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यदि कताई -बुनाई विषय के छात्र-छात्रा को किसी अन्य प्रकार की छात्रवृत्ति योजना का लाभ मिल रहा है, तो उन्हें इसका भी लाभ दिया जाएगा| छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए विद्यार्थियों को आवेदन-पत्र विद्यालय के प्रधानाचार्य को प्रस्तुत करना होगा| प्रधानाचार्य द्वारा आवेदन- पत्रों को परीक्षण करने के उपरांत सहायक आयुक्त हथकरघा कार्यालय में भेजा जाएगा| परिक्षेत्रीय कार्यालय में प्राप्त आवेदन-पत्र का विवरण जनपदवार तैयार किया जाएगा| पात्रता का परीक्षण 02 सदस्य परिक्षेत्र स्तरीय कमेटी करेगी और लाभार्थियों की सूची हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग मुख्यालय को प्रेषित की जाएगी| छात्रवृत्ति की धनराशि डी0बी0टी0 के माध्यम से छात्रों के खातों में सीधी भेजी जाएगी|
वस्त्रद्योग मंत्री ने बताया कि छात्र-छात्राओं को माह अगस्त के प्रथम सप्ताह तक आवेदन पत्र प्रस्तुत करना होगा | कॉलेज के प्रधानाचार्य की जिम्मेदारी होगी कि वह अगले माह सितंबर तक हर हाल में परिक्षेत्रीय सहायक आयुक्त को आवेदन पत्र उपलब्ध करा दें | अक्टूबर माह में परक्षेत्रीय समिति तथा नवंबर माह में राज्यस्तरीय कमेटी की बैठक होगी | इसके पश्चात समस्त औपचारिकताएं पूर्ण कराते हुए जनवरी माह तक लाभार्थियों के खाते में छात्रवृत्ति की धनराशि भेज दी जाएगी |
श्री पचौरी ने बताया कि 02 सदस्य परिक्षेत्रीय कमेटी में संबंधित जनपद के जिला विद्यालय निरीक्षक को सदस्य तथा परिक्षेत्रीय सहायक आयुक्त हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग को संयोजक नामित किया गया है | उसके अलावा आयुक्त एवं निदेशक हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग की अध्यक्षता में 9 सदस्यीय राज्य स्तरीय कमेटी भी गठित की जाएगी | इसमें आयुक्त एवं निदेशक, उद्योग निदेशालय, प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश राज्य हथकरघा निगम, प्रबंध निदेशक यूपीका , निदेशक उत्तर प्रदेश वस्त्र प्रौद्योगिकी संस्थान, प्रबंध निट्रा पावरलूम सर्विस सेंटर सहित हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग निदेशालय के वित्त नियंत्रक संयुक्त आयुक्त एवं योजनाधिकारी को सदस्य बनाया गया है |
ये भी पढ़े –