कुशीनगर(जनमत):- योगी सरकार स्वास्थ्य ब्यवस्थाओ को लेकर ठोस से ठोस कदम उठा रही है तथा लोगो को जागरूक करने के लिए तमामं तरह के अभियान चला रही है की इंसेफलाइटिस जैसे गम्भीर बीमारी से बचा जा सके । लेकिन अधिकरियो के लापरवाही के कारण यह गम्भीर बीमारी इन्सेफ्लायटिस समाप्त नही हो रही है। जी हा सरकार स्वास्थ्य के प्रति बहुत ही जागरूक है लेकिन अधिकारियों की लापरवाही से मासूमो की मौत होती जा रही है|
आपको बता दे UP में योगी सरकार इन्सेफलायटिसजैसे गम्भीर बीमारी से निपटने के लिए प्रचार प्रसार के साथ जागरूकता अभियान चला रही है साथ ही स्वछता को लेकर गाओ में साफ सफाई पर विशेष ध्यान कहने की बात कही कह रही है लेकिन UP के कुशीनगर के विशुनपुरा ब्लॉक के पटेरा खुर्द गांव में दो मासूम बच्चों की मौत इन्सेफलायटिस जैसे गम्भीर विमारी से हो गई । पीड़ित परिवार गरीब होने के कारण इस विमारी से निपट नही पाई और एक ही घर के एक ही परिवार के दो बच्चों की मौत हो गई। तो सवाल उठना भी लाजमी है कि सरकार केवल फरमान करती है कि योजनाओं का लाभ पूरा हो रहा है लेकिन इस गाव में स्वास्थ्य विभाग की टीम यदि निरीक्षण की होती तो शायद इन मासूमो को बचाया जा सकता था|
लेकिन स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के करण इस परिवार पर कहर देखने को मिली। जहाँ भारत सरकार स्वच्छ भारत मिशन चलाकर गाव में फॉगिंग कराना और लोगो को शौचायल देकर गन्दगी से मुक्त होने का प्रयास कर रही है तो वही ग्राम प्रधान और ADO पंचायत इन योजनाओं पर पलीता लगाने में लगे है गांव पटेरा खुर्द में शौचालय का लाभ गरीबो को नही मिला साफ सफाई भी नही हुई तो विमारी फैलना लाजमी है ग्राम प्रधान के ऊपर गम्भीर आरोप ग्रामीणों ने लगाया, की गांव के स्कूल में हाल ही में बने शौचालय ध्वस्त हो गए ,लगभग 2 लाख रुपये की लागत से बने शौचालय का उपयोग नही हुआ और शौचालय गिर गया । अगर पेयजल की बात की जाए तो इस गांव की जनता इंडिया हैंड मार्का का पानी भी नही पी सकते क्योंकि कई वर्षों से ये सरकारी पम्प खराब पड़े है और अधिकारी मस्ती काट रहे है। इस संदर्भ में CDO कुशीनगर से बात की गई तो हवाला जांच कराकर कार्यवाही करने की बात कहे।साथ ही इंसफेलाइटिस जैसे गम्भीर विमारी की मौत पर CMO कुशीनगर ने भी गांव में फॉगिंग कराकर, स्वास्थ्य विभाग के टीम को भेजकर निरीक्षण कराने की बात कही..
Posted By:- Amitabh Chaubey /Pradeep Vadav / Kushinagar