देश/विदेश (जनमत) :- ब्रिक्स बिजनेस फोरम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिस्सा बुधवार को हिस्सा लिया। वहीँ इस समिट के इतर उन्होंने ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से द्विपक्षीय मुलाकातें कीं। साथ ही उन्हें 2020 के गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर ब्राज़ील के राष्ट्रपति जायर बोल्सेनारो को भारत आने का निमंत्रण दिया। इसे बोल्सोनारो ने स्वीकार कर लिया है। विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक, ब्राजील के राष्ट्रपति भारत दौरे पर बिजनेस डेलिगेशन के साथ आएंगे। वे यहां अंतरिक्ष और रक्षा के क्षेत्र में सहयोग पर समझौते कर सकते हैं। मोदी ने ब्राजील में भारतीयों को वीजा-मुक्त प्रवेश देने के फैसले पर राष्ट्रपति बोल्सनारो का आभार भी व्यक्त किया.
वहीँ इस मुलाक़ात से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से भी मुलाक़ात की थी। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच व्यापार, सुरक्षा और संस्कृति जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई। पुतिन ने मोदी को अगले साल मॉस्को में होने वाले विक्ट्री डे सेलिब्रेशन में आमंत्रित किया। इस पर मोदी ने खुशी जताते हुए न्योता स्वीकार कर लिया। इस दौरान पुतिन ने कहा कि यह उनकी मोदी के साथ एक साल में चौथी मुलाकात है। इन मुलाकातों का ही असर है कि भारत-रूस के बीच रिश्ते और गहरे हुए हैं। दोनों के बीच द्विपक्षीय व्यापार में 17% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वहीँ इस मुलाक़ात के बाद पीएम मोदी ने जायरे बोल्सेनारो से मुलाक़ात की थी.
Posted By :- Ankush Pal